Khujji Election Results 2023: जानें, खुज्जी (छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र को

खुज्जी विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 179401 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 71733 ने कांग्रेस उम्मीदवार छन्नी चंदू साहू को वोट देकर जिताया था, जबकि 44236 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी हिरेन्द्र कुमार साहू 27497 वोटों से चुनाव हार गए थे.

Advertisement
Read Time: 5 mins
A

आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के मध्य क्षेत्र में मौजूद है राजनांदगांव जिला, जहां बसा है खुज्जी विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 179401 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार छन्नी चंदू साहू को 71733 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार हिरेन्द्र कुमार साहू को 44236 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 27497 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में खुज्जी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भोलाराम साहू ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 51873 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रजिंदर भाटिया को 43179 वोट मिल पाए थे, और वह 8694 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भोलाराम साहू को कुल 57594 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी जनुमा देवी ठाकुर दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 41475 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 16119 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh: Rampur में Dehradun Express को पलटाने की साज़िश नाकाम | City Centre | NDTV India
Topics mentioned in this article