'यह निर्लज्ज वीडियो बनाकर मेरे परिवार को...' : जब खेसारी लाल यादव ने बिहार पुलिस को लेकर नीतीश कुमार पर कसा तंज

खेसारी लाल ने बिहार पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि  मेरे परिवार के सदस्य के साथ कुछ भी गलत होता है तो जिम्मेदार आप होंगे. इनके इस वीडियो के ट्वीट करने के बाद से मामले ने और तूल पकड़ लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
खेसारी लाल यादव ने बिहार पुलिस को लेकर नीतीश कुमार पर कसा तंज
नई दिल्ली:

अभिनेता खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्में दी हैं. वह एक सिंगर भी हैं. उनके कई गानों को यूट्यूब पर लाखों में व्यूज मिल चुके हैं. लेकिन उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है. हाल के महीनों में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच की जुबानी जंग ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इसके अलावा भोजपुरी के कई अन्य कलाकार सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज के जरिए खेसारी के समर्थन और उनके खिलाफ में आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं. हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स खेसारी लाल को लेकर अपशब्द भाषा का इस्तेमाल करता हुए नजर आ रहा है, जिसके बाद एक और नया विवाद खड़ा हो गया है. 

खेसारी लाल यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स अभद्रता दिखाते हुए अपशब्द भाषा का प्रयोग कर रहा है. खेसारी लाल ने बिहार पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि मेरे परिवार के सदस्य के साथ कुछ भी गलत होता है तो जिम्मेदार आप होंगे. इनके इस वीडियो के ट्वीट करने के बाद से मामले ने और तूल पकड़ लिया है. 

उन्होंने बिहार पुलिस को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है कि अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी गलत होता है तो जिम्मेदार आप बिहार पुलिस वाले होंगे. ये निर्लज्ज वीडियो बना के मेरे परिवार को धमकी दिए जा रहा है. बिहार के क़ानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गई है क्या मुख्यमंत्री जी??

Advertisement

खेसारी लाल यादव ने बिहार के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स मेरे परिवार को धमकी दे रहा है. कानून व्यवस्था बदमाशों के हाथों में गिरवी दे दी गई है. बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपूरी के जाने माने स्टार हैं और उनके गाने फैंस को खूब पसंद आते हैं.  उनका एक गाना कमरिया कोका कोला हाल में रिलीज हुआ है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड और क्यों बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया है?

Topics mentioned in this article