आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के मध्य क्षेत्र में मौजूद है राजनांदगांव जिला, जहां बसा है खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 201767 मतदाता थे, और उन्होंने जेसीसी (जे) उम्मीदवार देवव्रत सिंह को 61516 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार कोमल जंघेल को 60646 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 870 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में खैरागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गिरवर जंघेल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 70133 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कोमल जंघेल को 67943 वोट मिल पाए थे, और वह 2190 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कोमल जंघेल को कुल 62437 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मोतीलाल जंघेल दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 42893 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 19544 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.