केरल में चुनावी सभा में बोले राहुल गांधी, 'हमारी पार्टी के पास है आर्थिक संकट दूर करने का समाधान'

राहुल गांधी ने यह भी कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का मानना है कि अगर आप बड़े कारोबारों में पैसे लगाएंगे तो अर्थव्यवस्था गति पकड़ लेगी. लेकिन होता यह है कि ये सब बड़े कारोबारी पैसे खुद ले लेते हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वायनाड (केरल):

Kerala Assembly Elections 2021: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के करोड़ों गरीबों को सशक्त बनाने की बजाय कुछ बड़े उद्योगपतियों की मदद कर रहे हैं. केरल विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का मानना है कि अगर आप बड़े कारोबारों में पैसे लगाएंगे तो अर्थव्यवस्था गति पकड़ लेगी. लेकिन होता यह है कि ये सब बड़े कारोबारी पैसे खुद ले लेते हैं.''उन्होंने वायनाड के मनन्थावडी और सुल्तान बतेरी इलाकों में रोडशो भी किया.कलपेटा में आयोजित एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी पार्टी के पास आर्थिक संकट को दूर करने का समाधान है.''

तमिलनाडु: अपमानजक कमेंट पड़ा भारी, ECI ने DMK नेता ए. राजा को 48 घंटे तक प्रचार करने से रोका

उन्होंने कहा, ‘‘केरल की अर्थव्यवस्था चालू करने के लिए हम ‘न्याय' का विचार दे रहे हैं. इससे न सिर्फ गरीबों को मदद मिलेगी, बल्कि केरल की अर्थव्यवस्था गति पकड़ लेगी तथा नौकरियों का सृजन आरंभ हो जाएगा.''गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ‘न्याय' योजना के तहत गरीब लोगों के खातों में प्रति माह छह हजार रुपये डाले जाएंगे.राहुल गांधी ने कहा, ‘‘कांग्रेस का मानना है कि अगर आपको अर्थव्यवस्था को गति देना है तो गरीब लोगों, करोड़ आम लोगों के हाथ में पैसे देने होंगे.''

Advertisement

आप सच सुनना चाहते हैं तो मेरी बात सुनें, मैं PM मोदी की तरह नहीं जो 24X7 झूठ बोलते हैं : राहुल गांधी

Advertisement

कांग्रेस नेता ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों (Farm Laws) का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने तीनों कानून पारित करवाए हैं. हमें इसके खिलाफ लड़ना होगा.''वायनाड से लोकसभा सदस्य ने यह भी कहा कि उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि फिर से वायनाड की सोच को वापस लाया जाए और इसका कोई कारण नहीं है कि यह स्थान फिर से दुनिया में मसाले की राजधानी की पहचान हासिल करे.गौरतलब है कि केरल की सभी 140 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को मतदान होना है.
 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया