केरल पॉपुलर फ्रंट (PFI) के नेता याहिया तंगल (Yahiya Tangal) ने शनिवार को हाईकोर्ट के जजों के खिलाफ एक विवादास्पद टिप्पणी की और कहा कि उनका "इनरवियर भगवा है". अलाप्पुझा (Alappuzha) में एक रैली में तंगल ने कहा हमारी अलाप्पुझा रैली के नारे सुनकर उच्च न्यायालय के जज शॉक्ड (चौंक) हो रहे हैं. क्या आप इसका कारण जानते हैं? कारण यह है कि उनका इनरवियर भगवा है.
बता दें कि एक वायरल वीडियो में अलाप्पुझा में एक पीएफआई रैली में एक लड़का नारा लगाते हुए देखा गया था कि "हिंदुओं को अपने अंतिम संस्कार के लिए चावल रखना चाहिए और ईसाइयों को अपने अंतिम संस्कार के लिए अगरबत्ती रखनी चाहिए. यदि आप शालीनता से रहते हैं, तो आप हमारी भूमि में रह सकते हैं और अगर आप शालीनता से रहते हैं, तो हम आजादी जानते हैं. शालीनता से रहें.
केरल पुलिस ने शुक्रवार को पीएफआई की नारेबाजी मामले में 18 और लोगों को गिरफ्तार किया है. केरल उच्च न्यायालय ने पुलिस को अलाप्पुझा में 21 मई की रैली के संबंध में कथित भड़काऊ नारेबाजी के संबंध में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इससे पहले पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सीपी मुहम्मद बशीर ने मंगलवार को कहा कि यह नारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आरएसएस आतंकवाद से लड़ना और उसका विरोध करना जारी रखेगी.
ये भी पढ़ें-
- BJP अकेले लड़ेगी हरियाणा शहरी निकाय चुनाव, 2024 से पहले जमीन तलाशने में जुटी पार्टी
- महाराष्ट्र में पहली बार Omicron के सब-वैरिएंट B.A.4 के चार और B.A.5 के तीन मामले सामने आए
- 'न्यायपालिका में एक-दो ऐसे लोग हैं...' : CBI जांच के आदेश पर अभिषेक बनर्जी का निशाना
ये भी देखें-महाराष्ट्र में Omicron BA.4 के चार और BA.5 के तीन केस मिले