केरल : लंदन जाने वाले एअर इंडिया के विमान में बम होने की खबर झूठी निकली, पकड़ा गया संदिग्ध यात्री

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने यह धमकी इसलिए दी क्योंकि वह एयर इंडिया की उड़ान से यहां पहुंचने के दौरान उपलब्ध कराई गई ‘खराब सेवा’ से नाखुश था. आरोपी सुहैब लंदन में ‘मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव’ है और अपने परिवार के साथ वहीं रहता है. उसने बताया कि वह अवकाश लेकर केरल आया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

लंदन जाने वाले एअर इंडिया के एक विमान में मंगलवार को बम होने की खबर झूठी निकली, लेकिन फोन कॉल करने वाले 30 वर्षीय संदिग्ध यात्री को यहां अधिकारियों ने तब पकड़ लिया जब वह अपने परिवार के साथ उसी एआई 149 उड़ान में सवार होने के लिए हवाई अड्डा पर पहुंचा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने यह धमकी इसलिए दी क्योंकि वह एयर इंडिया की उड़ान से यहां पहुंचने के दौरान उपलब्ध कराई गई ‘खराब सेवा' से नाखुश था. आरोपी सुहैब लंदन में ‘मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव' है और अपने परिवार के साथ वहीं रहता है. उसने बताया कि वह अवकाश लेकर केरल आया था.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सुहैब के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 118 (बी) (जानबूझकर अफवाह फैलाना या पुलिस, फायर ब्रिगेड या किसी अन्य आवश्यक सेवा को गुमराह करने के लिए झूठी चेतावनी देना) और केरल पुलिस की धारा 120 (ओ) (उपद्रव करना एवं सार्वजनिक आदेश का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

नेदुम्बस्सेरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे रिमांड पर लेने के लिए अदालत ले जाया गया है.'' कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि दिन की शुरुआत में धमकी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने विमान की गहन तलाशी ली और कोई खतरा नहीं पाया जिसके बाद विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी गयी.

उन्होंने बताया कि मुंबई में एअर इंडिया के कॉल सेंटर पर मंगलवार तड़के उड़ान एआई 149 के लिए बम होने की धमकी वाला फोन कॉल आया. इस विमान को कोच्चि से लंदन के लिए उड़ान भरनी थी.

इसकी सूचना रात एक बजकर 22 मिनट पर तुरंत यहां एअर इंडिया और कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) को दी गयी.

Advertisement

स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीआईएएल पर बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) को बुलाया गया. इसके बाद हवाई अड्डा सुरक्षा समूह, एयरलाइन सुरक्षा कर्मियों और सामान जांच प्रणाली द्वारा गहन सुरक्षा जांच की गयी.

कोचीन हवाई अड्डा बीटीएसी की सिफारिशों पर विमान को एक अलग स्थान पर ले जाया गया और उसकी गहन तलाशी ली गयी. विमान दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया. पहले इसे पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना होना था.

Advertisement

इसके बाद मुंबई के कॉल सेंटर पर धमकी भरा फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास किए गए. जांच में खुलासा हुआ कि मलप्पुरम जिले के कोंडोट्टी निवासी सुहैब (29) ने यह फोन किया था जिसे एआई 149 उड़ान से लंदन जाना था.

कोचीन हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय गंतव्य टर्मिनल पर प्रवेश के दौरान एएसजी ने सुहैब, उसकी पत्नी तथा बेटी को रोक लिया. प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, ‘‘उसे पूछताछ तथा कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bollywood के अभिनेताओं पर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश है या किसी सिरफिरे की बंदरघुड़की है?
Topics mentioned in this article