VIDEO: विधायक के सामने सड़क पर गंदे पानी में योग करने लगा ये शख्स, वजह जान हैरान रह जाएंगे

विधायक ने अपनी गाड़ी से उतकर आसपास मौजूद लोगों से बात की. इस दौरान ये व्यक्ति योगासन करता रहा. सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन का ये वीडियो खासा पसंद की जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गड्ढों में भरे पानी में नहाकर प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर खींचने की कोशिश की गई.
मलप्पुरम:

केरल में एक व्यक्ति ने अनूठा विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों के गड्ढों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया. दरअसल बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया था. ऐसे में एक व्यक्ति ने सड़क पर गंदे पानी के गड्ढे में नहाकर सबका ध्यान इस समस्या की ओर खींचा. इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में ये व्यक्ति गंदे पानी में नहाते हुए दिख रहा है. इतना ही नहीं व्यक्ति ने अपने साथ बाल्टी, मग, साबुन और नहाने के तौलिया भी रखा था. इस दौरान सड़क से निकल रहे लोग उसे देखते रहे गए. खास बात ये है कि ये प्रदर्शन MLA के सामने हुआ है. दरअसल सड़क के गड्ढों में भरे पानी में जब ये व्यक्ति नहा रहा था, उस दौरान क्षेत्र का विधायक वहां से गुजर रहा था. जैसे ही विधायक की गाड़ी रास्ते से गुजरने लगी तो इस व्यक्ति ने योग भी करना शुरू कर दिया. ये घटना मलप्पुरम क्षेत्र की है.

विधायक ने अपनी गाड़ी से उतकर आसपास मौजूद लोगों से बात की. इस दौरान ये व्यक्ति योगासन करता रहा. सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन का ये वीडियो खासा पसंद किया जा रहा है और लोगों को विरोध करने का ये अनोखा तरीका खूब सही लग रहा है. 

मलप्पुरम इलाके की सड़कें बेहद ही खराब हैं और बारिश के बाद सड़कों की स्थिति और भी बत्तर हो जाती है. लेकिन प्रशासन की ओर से कुछ भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे में गड्ढों में भरे पानी में नहाकर प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर खींचने की कोशिश की गई.

VIDEO: इंदौर में बारिश से मचा हाहाकार, सड़कों पर पानी में बहती नजर आई गाड़ियां

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बरेली हिंसा पर CM Yogi का एक्शन जारी, Maulana Tauqeer की मुश्किलें और बढ़ी
Topics mentioned in this article