केरल में 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 2,407 मामले आये सामने, महाराष्ट्र में ओमाइक्रोन के 110 मामले 

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच केरल (Kerala) में शनिवार को कोविड -19 के सबसे ज्यादा 2,407  मामले सामने आए.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
एक नवंबर से 729 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है 
नई दिल्ली:

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच केरल (Kerala) में शनिवार को कोविड -19 के सबसे ज्यादा 2,407  मामले सामने आए. राज्यों की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. केरल में शनिवार को 2,407 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52.21 लाख हो गई. वहीं, इस बीच 3,377 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 51,61,800 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 115 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 46,318 हो गई. कुल 115 लोगों में से 11 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई है.  केरल में संक्रमण के सबसे ज्यादा 505 मामले तिरुवनंतपुरम से रिकार्ड किये गये है. वही, एर्णाकुलम से 424 और कोझिकोड से 227 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 24,501 मरीजों का उपचार चल रहा है. 

महाराष्ट्र में कोरोना के 1485 नए मामले, औरंगाबाद में दो लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले

सिक्किम-19 में शनिवार को चार नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,477 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 409 बनी हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से दो पूर्वी सिक्किम और एक-एक मामले पश्चिमी सिक्किम और दक्षिणी सिक्किम से सामने आए हैं. सिक्किम में फिलहाल 70 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 31,657 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं तथा 341 अन्य राज्यों में जा चुके हैं. विभाग के मुताबिक, सिक्किम में दैनिक संक्रमण दर 2.7 फीसदी जबकि स्वस्थ होने की दर 98.5 फीसदी है. 

दूसरी तरफ, कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 270 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,04,239 हो गयी, जबकि चार और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,309 पर पहुंच गयी.  राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 246 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए है. जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,58,630 हो गयी. कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,271 है. बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 152 नये मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई. कर्नाटक में शनिवार को 97,782 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. अब तक कुल 5.59 करोड़ नमूनों की जांच की गई है. संक्रमण की दर 0.27 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत बनी हुई है. राज्य में अब तक 8.45 करोड़ लोग कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं.

Advertisement

Omicron खतरे के बीच 10 राज्यों का दौरा करेगी केंद्रीय टीम, जहां कोविड रफ्तार तेज या टीके की स्पीड बहुत सुस्त

Advertisement

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो नए मामले आए, जिससे राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि जांच में ऐसे 57 रोगियों में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. दोनों नए मरीज पुरूष हैं और उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की सभी खुराक ली थी. एक व्यक्ति की उम्र 50 जबकि अन्य मरीज 33 वर्ष का है. इनमें से एक हाल ही में एक व्यक्ति दुबई से लौटा था जबकि दूसरा व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर लौटे एक संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था. 

Advertisement

एक नवंबर से 729 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है जिनमें से 162 जांच के नतीजों की प्रतीक्षा की जा रही है.

Advertisement

बाजारों में भीड़ बरकरार, ज्यादातर लोग कोरोना के डर से बेपरवाह

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे Gautam Adani ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे