केरल में भारी बारिश के कारण हुई घटनाओं में आठ की मौत, 7800 से ज्यादा लोग हुए बेघर

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने कहा कि कन्नूर और कोझिकोड में दो-दो मौतें हुईं, जबकि अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम और कासरगोड जिलों में एक-एक व्यक्ति की जान गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राज्य भर में खोले गए 203 राहत शिविरों में 7,844 लोगों को रखा गया है.
तिरुवनंतपुरम :

केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण हुई भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में आठ लोगों की जान चली गई है जबकि 7800 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं. बारिश की तीव्रता शुक्रवार को कम हो गई, लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया, जबकि केरल के छह अन्य जिलों में आज के लिए ‘येलो' अलर्ट था. मगर ‘रेड अलर्ट' जारी नहीं किया गया है, जिससे संकेत मिलता है बारिश में कमी हो सकती है.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने कहा कि कन्नूर और कोझिकोड में दो-दो मौतें हुईं, जबकि अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम और कासरगोड जिलों में एक-एक व्यक्ति की जान गई है. 

इसमें कहा गया है कि राज्य भर में खोले गए 203 राहत शिविरों में 7,844 लोगों को रखा गया है. उसने यह भी बताया है कि भारी बारिश की वजह से राज्य भर में 51 मकान पूरी तरह से और 1,023 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. 

Advertisement

इससे पहले दिन में, मुन्नार में कोच्चि-धनुषकोडी राष्ट्रीय राजमार्ग के गैप रोड खंड पर मामूली भूस्खलन से यातायात अवरुद्ध हो गया. इडुक्की जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रास्ते से जल्दी ही मलबा हटा दिया जाएगा, लेकिन यह आज रात बंद रहेगा. 

Advertisement

त्रिशूर जिला प्रशासन ने बताया कि पेरिंगलकुथु बांध के दरवाजे खोले जाएंगे जिससे चलक्कुडी नदी का जल स्तर बढ़ सकता है इसलिए नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* केरल में बारिश के चलते कई मकान क्षतिग्रस्‍त, राहत शिविरों में रहने को मजबूर हजारों लोग, पांच जिलों में रेड अलर्ट
* केरल में मानसूनी बारिश का कहर, तीन लोगों की मौत, हजारों विस्थापित
* केरल में मूसलाधार बारिश जारी, कई इलाकों में जनजीवन ठप

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War के बीच Vladimir Putin ने लगाया Easter Truce, जानिए क्या है शर्तें?
Topics mentioned in this article