कश्‍मीर : सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, JeM के शीर्ष आतंकी शाम सोफी को किया ढेर

पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह छठी मुठभेड़ है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने इस अब तक 8 आतंकियों को मार गिराया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह छठी मुठभेड़ है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

कश्मीर (Kashmir) में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन आलआउट' जोर शोर से जारी है. सुरक्षा बलों ने बुधवार को त्राल में जैश-ए-मुहम्मद के एक टॉप आतंकी कमांडर को मार गिराया. अवंतीपोरा के त्राल के तिलवानी मोहल्ला में सुरक्षा बलों को जब आतंकी की मौजूदगी का इनपुट मिला तो कार्रवाई शुरू की गई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. मारे गए आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर शमीम उर्फ शाम सोफी (Sham Sofi) के रूप में हुई है. यह सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है.

पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह छठी मुठभेड़ है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने इस अब तक 8 आतंकियों को मार गिराया है. इस बीच राजौरी और पुंछ में सेना और पुलिस का आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी है. ऊंची पहाड़ियों और घने जंगल होने की वजह से सुरक्षा बलों को अब तक सफलता नहीं मिली है. सुरक्षा बलों उन्हीं आतंकियों की तलाश में दिन रात लगे हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई में रविवार देर रात सेना के एक जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गये थे.

- - ये भी पढ़ें - -
* स्कूल में ज़्यादा महिला स्टाफ हो, तो झगड़े ज़्यादा होते हैं, और फिर सैरिडॉन लेनी पड़ती है : राजस्थान के मंत्री
* लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या "निंदनीय", हम "रक्षात्मक" नहीं : निर्मला सीतारमण
* ''दिल्ली में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, एके-47, ग्रेनेड और फर्जी पासपोर्ट बरामद

Topics mentioned in this article