Kashi Vishwanath Dham: PM ने मंदिर में काम करने वालों पर बरसाए फूल, फिर उनके साथ किया भोजन; देखें VIDEO

काशी विश्वनाथ धाम परियोजना करीब पांच लाख वर्ग फीट में फैली हुई है और गंगा नदी को काशी विश्वनाथ मंदिर से जोड़ती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रधानमंत्री ने मजदूरों का आभार जताया.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) के पहले चरण का उद्घाटन किया. अपने निर्वाचन क्षेत्र आने के बाद मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की और गंगा नदी में डुबकी लगाई. वह वहां से पवित्र गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर आए. काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन से पहले मोदी ने एक प्रार्थना समारोह में हिस्सा लिया.

इसके बाद पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों पर गुलाब के फूल बरसाए. उन्होंने इसके लिए मजदूरों का आभार जताया. इसके बाद उन्हीं के बीच बैठकर एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई. इसका वीडियो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने टि्वटर पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी एक टोकरे में फूल लेकर मजदूरों पर बरसा रहे हैं. 

काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण : PM बोले, "बाबा विश्वनाथ, माता अन्नपूर्णा के चरणों में शीश नवावत हैं..."

बता दें, काशी विश्वनाथ धाम परियोजना करीब पांच लाख वर्ग फीट में फैली हुई है और गंगा नदी को काशी विश्वनाथ मंदिर से जोड़ती है और इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाओं का विकास किया गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और देशभर से आए साधु संत भी मौजूद थे.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कर बोले PM, 'अतीत के गौरव का एहसास कराएगा ये धाम'

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article