24 घर, 4 प्लॉट, 4 गाड़ियां, 15 हजार पगार वाला ये 30 करोड़ी क्लर्क गजब है

लोकायुक्त के छापे के बाद पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर आरोपी के पास इतनी संपत्ति आई कहां से.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्व क्लर्क के घर से मिली 30 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

कर्नाटक के कोप्पल के रहने वाले पूर्व क्लर्क के घर से लोकायुक्त के छापे में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिली है. आरोपी पूर्व क्लर्क की पहचान कलाकप्पा निदागुंडी के रूप में की गई है. लोकायुक्त ने आरोपी क्लर्क के घर से जो संपत्ति जब्त की है उसमें 24 मकान, 4 प्लॉट, 40 एकड़ कृषि भूमि, 350 ग्राम सोना, 1.5 किलो चांदी और चार वाहन शामिल हैं.

ये सभी संपत्तियां उनके, उनकी पत्नी और उनके भाई के नाम पर थीं. हैरान करने वाली बात ये है कि जिस पूर्व क्लर्क के घर से कुल 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिली है उसका वेतन महज 15000 रुपये था. 

आपको बता दें कि यह यह छापेमारी लोकायुक्त की शिकायत के बाद की गई और कोप्पल विधायक के. राघवेंद्र हितनाल ने पूरी जांच के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. खास बात ये है कि निदागुंडी और पूर्व केआरआईडीएल इंजीनियर ज़ेड.एम. चिंचोलकर ने कथित तौर पर 96 अधूरी परियोजनाओं के लिए जाली दस्तावेज़ तैयार करके 72 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि हड़प लिया था. 

Featured Video Of The Day
National Film Awards 2025: नेशनल अवॉर्ड से नवाजे गए Shahrukh Khan-Rani Mukherjee
Topics mentioned in this article