कुमारस्वामी ने ऑडियो क्लिप जारी कर विधायकों को लुभाने का लगाया आरोप, येदियुरप्पा ने खारिज किया

कर्नाटक में जारी सियासी उठाटपट के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कुमारस्वामी ने ऑडियो क्लिप जारी कर विधायकों को लुभाने का लगाया आरोप, येदियुरप्पा ने खारिज किया

एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. (फाइल फोटो)

बेंगलुरु:

कर्नाटक में जारी सियासी उठाटपट के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शुक्रवार को उन्होंने दो ऑडियो क्लिप जारी किए जिनमें भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा, जद(एस) विधायक नागन गौड़ा को कथित रूप से लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा उनकी सरकार गिराना चाहती है और यह सब कुछ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जानकारी में हो रहा है. हालांकि, येदियुरप्पा ने ऑडियो क्लिप को ‘‘फर्जी'' बताते हुए दावों को खारिज किया है. गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में बजट पेश होने से पहले एक प्रेस वार्ता में कुमारस्वामी ने दोनों ऑडियो क्लिप जारी किए. उन्होंने दावा किया कि दोनों क्लिप में येदियुरप्पा, जद(एस) विधायक नागन गौड़ा को कथित रूप से लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. कुमारस्वामी ने दावा किया कि येदियुरप्पा ने नागन गौड़ा के पुत्र शरण गौड़ा को शुक्रवार तड़के फोन कर उनके पिता को लुभाने का प्रयास किया. पीएम मोदी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगते हुए कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की जानकारी के बगैर ऐसा करना संभव नहीं है'. 

कर्नाटक : गठबंधन सरकार पर संकट गहराया, नाराज विधायकों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में कांग्रेस

आपको बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस के चार बागी और कुछ असंतुष्ट विधायकों की वजह से अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव से पहले एच.डी. कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं. पार्टी के व्हिप की अवमानना करते हुए कथित रूप से कांग्रेस के 10 विधायक बुधवार को 10 दिवसीय बजट सत्र के पहले दिन सदन में मौजूद नहीं थे. बागी विधायक रमेश झारकिहोली, महेश कुमातल्ली, उमेश जाधव और बी. नागेंद्र संपर्करहित बने हुए हैं, कांग्रेस विधायक दल(सीएलपी) के नेता सिद्धारमैया ने गुरुवार को चेतावनी दी है कि अगर शुक्रवार सुबह ये नेता सीएलपी की बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो उन्हें दल-बदल कानून के तहत अयोग्य घोषित किया जा सकता है. (इनपुट-भाषा से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कर्नाटक: विश्वास प्रस्ताव ला सकती है BJP