कर्नाटक चुनाव : बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र शिकारीपुरा सीट से जीते

येदियुरप्पा वर्ष 1983 से ही शिकारीपुरा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के बाद इस सीट को अपने बेटे के लिए खाली किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र को चुनाव में मिली जीत
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार बी.वाई. विजयेंद्र ने अपने पहले चुनाव में शिकारीपुरा सीट से 11,008 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. वह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर लिंगायत नेता बी.एस. येदियुरप्पा के बेटे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक विजयेंद्र को 81,810 मत मिले जबकि उनके निकटतम निर्दलीय प्रतिद्वंद्वी व कांग्रेस के बागी नेता एस.पी. नागराजगौड़ा को 70,802 वोट मिले. कांग्रेस के आधिकारिक प्रत्याशी गोनी मालातेश 8,101 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

येदियुरप्पा वर्ष 1983 से ही शिकारीपुरा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे

गौरतलब है कि वर्ष 2018 के चुनाव में बीएस येदियुरप्पा ने इस सीट से मालातेश को 35,397 मतों के भारी अंतर से हराया था. येदियुरप्पा वर्ष 1983 से ही शिकारीपुरा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के बाद इस सीट को अपने बेटे के लिए खाली किया था. विजयेंद्र भाजपा में कई पदों पर रहे लेकिन यह उनका पहला चुनाव था. वर्ष 2020 में विजयेंद्र को भाजपा ने कर्नाटक इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था.

येदियुरप्पा वर्ष 1983 से ही शिकारीपुरा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे

बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने हैं. चुनाव में 38 सालों की परंपरा इस बार भी कायम रही है. यानी राज्य में वोटर्स ने सरकार रिपीट नहीं की. वोटर्स ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया है. कांग्रेस को 136 सीटों पर विजय हासिल हुई है. बहुमत का आंकड़ा 113 है. 64 सीटें जीतने के बाद बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव में हार मान ली है. जेडीएस के हिस्से में 17 सीटें आई हैं. अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Tejashwi Yadav नहीं तो कौन? बिहार CM फेस पर कांग्रेस का बड़ा बयान | Breaking News
Topics mentioned in this article