कर्नाटक : चार बार के विधायक एटी रामा स्‍वामी BJP में शामिल, अनुराग ठाकुर बोले - बनेंगे विकास में भागीदार

एटी रामा स्‍वामी ने भाजपा में शामिल होने पर खुशी जताई और कहा कि यह प्रसन्‍नता की बात है कि बीजेपी नेताओं ने मुझ पर भरोसा जताया. उन्‍होंने कहा कि मैं पार्टी की कार्यप्रणाली से बहुत प्रभावित रहा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रामास्‍वामी ने कहा कि मैं पैसे की ताकत का सताया हुआ हूं.
नई दिल्‍ली:

कनार्टक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2023) के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही राज्‍य में सियासी गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं और नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और बीजेपी के राष्‍ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कर्नाटक में चार बार विधायक रहे एटी रामास्‍वामी को बीजेपी में शामिल कराया. रामास्‍वामी दो बार कांग्रेस और दो बार जेडीएस से विधायक रह चुके हैं. 

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कर्नाटक में हमारी सरकार ने शानदार काम किया. उन्‍होंने कहा कि एटी रामास्वामी ने किसानों की आवाज उठाई है और वो कर्नाटक के विकास में भागीदार बनेंगे. साथ ही उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार रही है, ऐसे में उसकी ताकत दिखेगी.  

एटी रामास्‍वामी ने भाजपा में शामिल होने पर खुशी जताई और कहा कि यह प्रसन्‍नता की बात है कि बीजेपी नेताओं ने मुझ पर भरोसा जताया. उन्‍होंने कहा कि मैं पार्टी की कार्यप्रणाली से बहुत प्रभावित रहा. 

रामास्‍वामी ने कहा कि मैं पैसे की ताकत का सताया हुआ हूं. मैंने एमएलए की टिकट के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं की है और न ही मैं बड़ा पद चाहता हूं. 

उन्‍होंने कहा कि मंगलौर के सरकारी जमीन पर कब्जा करने की मैंने शिकायत की है और कब्‍जा करने वाले लोग ताकतवर हैं.  इसे लेकर मैं कल या परसों प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलूंगा. 

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है. इसके तहत प्रदेश की 224 विधानसभा सीटो के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* Karnataka Elections 2023: येदियुरप्पा के बेटे किस सीट से लड़ेंगे चुनाव? पूर्व CM ने बताया प्लान
* VIDEO: जब बीच सड़क रोका CM बोम्मई का काफिला, डिक्की खोल तलाशी लेने लगे चुनाव अधिकारी
* कर्नाटक में सिद्धारमैया से कौन करेगा मुकाबला, पूर्व CM बी.एस. येदियुरप्पा ने दिया संकेत

Featured Video Of The Day
Udaipur Files पर Abu Azmi का बयान, Nupur Sharma की टिप्पणी थी हत्या की वजह | Maharashtra News