उत्तर कर्नाटक के हावेरी में कुछ किसानों के परिवार के 4 लोगों ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इनका आरोप है कि बीजेपी विधायक उनसे जमीन में हिस्सा मांगकर परेशान कर रहे हैं. पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन उन चार लोगों पर ही, जिन्होंने आत्महत्या की कोशिश की थी.
वहीं इस मामले पर हावेरी के पुलिस अधीक्षक हनुमंत राय का कहना है कि मौका ए वारदात पर जो लोग मौजूद थे, उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है. तीन-चार लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की. उनके खिलाफ हमने मामला दर्ज कर लिया है. जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि पूरा मामला क्या है.
बीजेपी विधायक नेहरू ओलेकर ने कहा कि हमें किसी की जमीन की जरूरत नहीं है. हम लोगों की भलाई के लिए जमीन चाहते हैं.
वहीं लोग सवाल उठा रहे हैं कि अलग-अलग किसान बगैर किसी वजह के खुदकुशी की कोशिश क्यों करेंगे. वहीं यह भी आरोप लग रहा है कि पुलिस काफी दबाव में है. हालांकि, आरोप दोनों ही ओर से इस मामले में एक-दूसरे पर लगाए जा रहे हैं. ऐसे में देखना है कि पुलिस कब अपनी जांच पूरी कर किसी नतीजे पर पहुंचती है.
ये भी पढ़ें-
* जल्द आएगा 5G, कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी; 4G से 10 गुना ज्यादा फास्ट होगी सर्विस
* "हमें नहीं पता कहां का है"- हिरासत में पिटाई के आरोपों के बीच 'रिटर्न गिफ्ट' वीडियो पर बोली यूपी पुलिस
* 104 घंटों तक बोरवेल में फंसी रही राहुल की जिंदगी, 500 बचावकर्मियों की मदद से जीत ली 'जंग'