कंझावला केस : पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठा अंजलि का परिवार, कर रहा है यह मांग

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्हें डर था कि लड़की को गाड़ी से निकाला तो हत्या का केस लग जाएगा और वो बुरे फंस जाएगे. क्योंकि ड्राइवर अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्हें पता था पीड़िता अंजलि उनकी कार के नीचे फंस गई है.

नई दिल्ली:

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच कंझावला केस की पीड़िता अंजलि का परिवार न्याय की मांग को लेकर कल शाम से सुल्तानपुरी थाने के बाहर धरने पर बैठा है. उनकी मांग है कि इस मामले के आरोपियों पर 302 की धारा जोड़ी जानी चाहिए. परिवार के अनुसार अंजलि को 13 किलोमीटर तक घसीटा गया. आरोपियों ने भी माना है कि पुलिस से बचने के लिए वह अंजलि को घसीटते हुए लेकर गए. जिससे उसकी मौत हुई. इसलिए 302 की धारा जोड़ी जानी चाहिए. साथ ही लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी करवाई होनी चाहिए.

अंजलि मामा ने कहा कि देखिए जब पुलिस ने यह कबूल किया है कि लड़कों को पता था कि उनकी गाड़ी के नीचे लड़की है. फिर पुलिस ने अभी तक 302 क्यों नहीं लगाई.

दरअसल इस मामले के आरोपियों ने हाल ही में पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उन्हें पता था अंजलि उनकी कार के नीचे फंस गई है. वो डर के कारण गाड़ी सड़क पर दौड़ाते रहे. इस दौरान कंझावला तक के रूट में उन्होंने कई बार गाड़ी यू टर्न की. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्हें डर था कि लड़की को गाड़ी से निकाला तो हत्या का केस लग जाएगा और वो बुरे फंस जाएगे....क्योंकि ड्राइवर अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. इसलिए एक्सीडेंट होने के बाद आरोपियों ने लड़की को कार के नीचे से निकालने की कोशिश नहीं की.

Advertisement

परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने एक जनवरी को कंझावला में एक कार द्वारा 12 किलोमीटर से अधिक घसीटे जाने के बाद मारी गई 20 वर्षीय युवती के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार पीड़िता की तरफ से मुकदमा लड़ने के लिए सबसे अच्छे वकील को नियुक्त करेगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने यह भी वादा किया था कि पीड़िता की बीमार मां के इलाज का खर्च भी दिल्ली सरकार वहन करेगी. उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि सक्सेना ने पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने के लिए केजरीवाल द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Advertisement