कैलासा के नित्‍यानंद का दावा- 'रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह का मिला आमंत्रण, आयोजन में रहूंगा शामिल'

नित्‍यानंद के खिलाफ 2010 में उनके ड्राइवर की शिकायत के आधार पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था, जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नित्‍यानंद के खिलाफ उनके ड्राइवर की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था. (फाइल)
नई दिल्ली:

स्‍वयंभू संत और बलात्कार के आरोपी भगोड़े नित्यानंद (Nithyananda) ने आज दावा किया कि उसे कल अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले राम मंदिर (Ram Mandir) में होने वाली प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है और वो इस आयोजन में शामिल होंगे. नित्यानंद को उनके तथाकथित देश 'कैलासा' में "हिंदू धर्म का सर्वोच्च पुजारी" कहा जाता है. उन्‍होंने एक्स पर लिखा, "इस ऐतिहासिक और असाधारण घटना से न चूकें! पारंपरिक प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर के मुख्य देवता के रूप में भगवान राम का औपचारिक रूप से आह्वान किया जाएगा और वे पूरी दुनिया को अनुग्रहित करने के लिए अवतरित होंगे!"

इसके साथ ही पोस्ट में कहा गया, "औपचारिक रूप से आमंत्रित किए जाने पर हिंदू धर्म के सर्वोच्च पुजारी भगवान श्री नित्यानंद परमशिवम इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे."

Advertisement
2010 में बलात्‍कार का मामला हुआ था दर्ज 

नित्‍यानंद के खिलाफ 2010 में उनके ड्राइवर की शिकायत के आधार पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था, जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी हुई थी.  हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. 2020 में उसी ड्राइवर ने दावा किया कि स्वयंभू धर्मगुरु देश छोड़कर भाग गया है. 

Advertisement
कल होगा प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह 

अयोध्‍या में होने वाला बहुप्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा समारोह कल होगा और 23 जनवरी से मंदिर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* EXCLUSIVE: "पूर्व द्वार से प्रवेश... मंत्रों के द्वारा स्‍नान": रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी का शेड्यूल
* EXCLUSIVE:"मैं उसी अनुभूति को महसूस...": नंगे पांव अयोध्‍या पहुंचे कवि कुमार विश्‍वास ने NDTV से की खास बातचीत
* राम मंदिर उद्धाटन से पहले हिमंता बिस्‍वा सरमा की मुस्लिमों, ईसाइयों से अपील

Advertisement
Featured Video Of The Day
Swara Bhaskar फिर से सुर्खियों में | मौलाना से मिलना बना आफत, फैंस ने लगाई क्लास | Latest News
Topics mentioned in this article