"क्या दुनिया हमको सिखाएगी लेडीज फर्स्ट, हमारे यहां पहले से ही 'सीताराम', 'राधेश्याम' की शब्दावली..." : राज्यसभा में जेपी नड्डा

Women's Reservation Bill Live Updates: जेपी नड्डा ने राज्‍यसभा में कहा कि गुलामी के काल से गुजरे उस समय परदा पर्दा समेत उत्थान के समय कमी आई, लेकिन भारतीय संस्‍कृति में महिला को ऊर्जा और शक्ति के रूप में देखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भारत में अध्यात्म से अध्यापन तक नारी का विशेष योगदान रहा- जेपी नड्डा
नई दिल्‍ली:

संसद के विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण बिल (Nari Shakti Vandan) आज राज्‍यसभा (RajyaSabha) में पेश किया गया है. इस बिल पर चर्चा के दौरान भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि हमने नारी को शक्ति के रूप में देवी के रूप में देखा और समाज को दृष्टि देने वाली एक आदर्श के रूप में देखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान दुनिया को बताया कि ये भारत की सोच क्या है. भारत में अध्यात्म से अध्यापन तक नारी का विशेष योगदान रहा है. 

क्या हमें दुनिया सिखाएगी लेडीज फर्स्ट : जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने राज्‍यसभा में कहा, "गुलामी के काल से गुजरे उस समय परदा पर्दा समेत उत्थान के समय कमी आई, लेकिन भारतीय संस्‍कृति में महिला को ऊर्जा और शक्ति के रूप में देखा गया. हमारी शब्दावली ऐसी है. क्या दुनिया हमें सिखाएगी कि लेडीज फर्स्ट, हमारे यहां तो सीताराम, राधेश्याम पहले से ही है."

विश्वास है राज्य सभा में भी बिल सर्वसम्मति से पास होगा
राज्‍यसभा में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम सब जानते हैं कि इस नए संसद भवन की शुरुआत गणेश चतुर्थी के अवसर पर हुई और कल लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम निर्विघ्न पारित हुआ और मुझे विश्वास है कि आज राज्य सभा में भी यह बिना किसी बाधा के सर्वसम्मति से पास होगा. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि महिला आरक्षण का जो विषय काफी लंबे अंतराल से चल रहा था, उसे उन्होंने एक निर्णायक मोड़ दिया है. वहीं, उन्होंने नारी सशक्तीकरण के लिए पिछले 9 वर्षों में जो कार्य किए हैं, उसके लिए भी मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. 

Advertisement

कांग्रेस के जितने सांसद, उससे ज्यादा तो हमारे OBC सांसद हैं : जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने राज्यसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत को पहला ओबीसी प्रधानमंत्री बीजेपी ने दिया. आज 27 मंत्री सरकार में ओबीसी के हैं.लोकसभा में हमारे 303 MPs में से 85 यानी 29% हमारे सांसद ओबीसी के हैं. देश में हमारे 1358 MLAs में से 27% ओबीसी के हैं,जबकि देश में 163 हमारे MLCs में 40% OBC के हैं. कांग्रेस के जितने सांसद हैं, उससे ज्यादा तो हमारे OBC सांसद हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद
Topics mentioned in this article