महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री पर सुर्खियां बटोरने का आरोप लगाने वाले पत्रकार की सरेआम पिटाई

पिटाई का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पीड़ित पत्रकार संदीप महाजन ने शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के विधायक किशोर पाटिल पर पिटाई का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पत्रकार की सरेआम पिटाई का वीडियो भी आया सामने

मुख्यमंत्री पर सुर्खियों बटोरने का आरोप लगाने वाले जलगांव के स्थानीय पत्रकार संदीप महाजन की पिटाई का वीडियो सामने आया है. शख्स की सरेआम बेरहमी के साथ पिटाई की जा रही है. पिटाई का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पीड़ित पत्रकार संदीप महाजन ने शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के विधायक किशोर पाटिल पर पिटाई का आरोप लगाया है.

8 साल की एक बच्ची से बलात्कार की वारदात पर मुख्यमंत्री पर सुर्खियां बटोरने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसके बाद विधायक किशोर पाटिल ने पत्रकार को फोन कर भद्दी गालियां दी थी और जब पत्रकार ने आवाज उठाई तो विधायक ने मीडिया के सामने सरेआम कबूल भी किया था और दावा भी किया था कि मुख्यमंत्री के बारे में कोई गलत कहेगा तो मैं उसे गालियां दूंगा.

पत्रकार के मुताबिक उसके बाद ही गुरूवार को उसे सड़क पर रोक कर सरेआम पिटाई की  गई. इस संबंध में जलगांव पुलिस ने अभी मामले में एनसी दर्ज किया है और जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : UPA सिर्फ़ वादे करता था, मोदी सरकार काम करती है : संसद में बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

ये भी पढ़ें : हिंसाग्रस्त मणिपुर में एक और गैंगरेप की घटना, महिला ने सुनाई डरावनी आपबीती

Featured Video Of The Day
Jammu Airport Chaos: खराब मौसम के चलते श्रीनगर जा रही 5 फ्लाइट्स जम्मू डायवर्ट की गईं
Topics mentioned in this article