"पुलिस ने मेरे खिलाफ 72 घंटे में 2 झूठे केस किए दर्ज": NCP नेता जितेंद्र आव्हाड का आरोप

जितेंद्र आव्हाड ने मराठी में किए ट्वीट में ये जानकारी दी. उन्होंने लिखा "पुलिस ने मेरे खिलाफ 72 घंटे में 2 झूठे केस दर्ज किए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट कर उनके खिलाफ 2 झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया है. आव्हाड ने विधायकी से इस्तीफा देने का फैसला करने का दावा भी किया है. जितेंद्र आव्हाड ने मराठी में किए ट्वीट में ये जानकारी दी. उन्होंने लिखा "पुलिस ने मेरे खिलाफ 72 घंटे में 2 झूठे केस दर्ज किए और वो भी 354..मैं इस पुलिस बर्बरता के खिलाफ लड़ूंगा...मैं अपने विधायक से इस्तीफा देने का फैसला कर रहा हूं.  लोकतंत्र की हत्या. नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता.

हाल में हुए थे गिरफ्तार

बता दें पूर्व कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) को मराठी फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने और एक दशर्क को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक, आव्हाड अपने समर्थकों के साथ ठाणे के एक मॉल में घुस गए और मराठी फिल्म- 'हर हर महादेव' (Har Har Mahadev) की स्क्रीनिंग को जबरन रोक दिया था. इसका विरोध करने पर एक दर्शक के साथ मारपीट भी की थी.

ये भी पढ़ें- "अगर विधायक उन्हें छोड़ सकते हैं तो...": महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख का उद्धव ठाकरे पर तंज

ठाणे पुलिस (Thane police) ने शिकायत दर्ज करने पर कहा था, "NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड और उनके 100 कार्यकर्ताओं के खिलाफ ठाणे के वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में फिल्म 'हर हर महादेव' के शो को जबरन बंद करने और दर्शकों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है." ठाणे के विवियाना मॉल (Viviana Mall) में हुई घटना को लेकर IPC की धारा 141, 143, 146, 149, 323, 504 और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की धारा 37/135 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 

Featured Video Of The Day
Taliban ने लूटे पाक के टैंक-हथियार! जंग रोकने पाक रोया| | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon