अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उद्योगपतियों से मिले झारखंड CM सोरेन, पश्चिम बंगाल चुनावों को लेकर की ये बात

कोरोना के असर से झारखंड की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने एक नई औद्योगिक और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी का मसौदा तैयार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस बार का पश्चिम बंगाल का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है:CM Hemant Soren
नई दिल्ली:

कोरोना के असर से झारखंड की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने एक नई औद्योगिक और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी का मसौदा तैयार किया है. इसके तहत एक लाख करोड़ रुपये, राज्य में निवेश के लिए आकर्षित करने की योजना है. इस नई नीति के जरिए राज्य में करीब 5,00,000 रोजगार पैदा करने का टारगेट तय किया गया है. बताते चलें कि झारखंड में देश की कुल खनिज पदार्थ का 40% रिजर्व है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में देश में झारखंड पांचवें नंबर पर है. निवेशकों को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार नई प्रस्तावित इंडस्ट्रियल और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी के मसौदे पर निवेशको की सलाह और राय लेना चाहती है. 

झारखंड : किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली गई ट्रैक्टर रैली, कांग्रेसी कार्यकर्ता और किसान हुए शामिल

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि झारखंड के पास सबसे ज्यादा खनिज पदार्थ और संसाधन हैं लेकिन वैल्यू एडीसन क्रिएट करने का राज्य प्रशासन के पास अच्छा जरिया नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की वजह से झारखंड की अर्थव्यवस्था को काफी झटका लगा है. कई सेक्टर काफी प्रभावित हुए हैं. अभी भी महामारी गई नहीं है इसलिए हम थोड़ा रुक रुक कर आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री के अनुसार जो निवेशक 2 साल पहले झारखंड में निवेश करने को तैयार थे, वह आज वक्त को देख रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने पश्चिम बंगाल की राजनीति को लेकर भी टिप्पणी की. 

Read Also: किसान आंदोलन: दिल्‍ली बॉर्डर की 'नाकेबंदी' पर हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर पूछा सवाल, 'क्‍या हम अपनों के बीच..'

Advertisement

पश्चिम बंगाल के चुनावों पर चर्चा करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ लगातार बात होती रहती है. पश्चिम बंगाल झारखंड का पड़ोसी राज्य है हमारी समस्याएं भी कॉमन हैं. उन्होंने कहा कि इस बार का पश्चिम बंगाल का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. बकौल सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा का पश्चिम बंगाल और झारखंड से सटे इलाकों में अच्छा प्रभाव है. हम वहां चुनाव भी लड़ते रहे हैं. बीजेपी को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा पश्चिम बंगाल चुनावों में विपक्ष को एकजुट रहना चाहिए, क्योंकि बीजेपी चुनाव की परिभाषा बदल रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim