झारखंड के 1.91 लाख किसानों को राज्‍य सरकार का तोहफा, 2 लाख तक का कृषि ऋण होगा माफ

झारखंड के किसानों को राज्‍य सरकार ने ऋण माफी का तोहफा दिया है. सरकार ने 1.91 लाख से अधिक किसानों को राहत पहुंचाने की कोशिश के तहत दो लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ करने का निर्णय लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कृषि मंत्री ने कहा कि एकमुश्त समाधान के तौर पर ऋण को माफ कर दिया जाएगा. (प्रतीकात्‍मक)
रांची:

झारखंड (Jharkhand) के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने 1.91 लाख से अधिक किसानों को राहत पहुंचाने की कोशिश के तहत दो लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ करने का निर्णय लिया है. यहां राज्य स्तरीय बैंकर समिति (एसएलबीसी) के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मंत्री ने बैंकों को इस संबंध में प्रस्ताव पेश करने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘किसानों द्वारा 31 मार्च, 2020 तक लिये गये 50,000 से दो लाख रुपये तक के ऋण को एकमुश्त समाधान के तौर पर माफ कर दिया जाएगा.''

उन्होंने कहा कि 2021-22 के दौरान राज्य सरकार ने 50,000 रुपये तक के फसल ऋण को माफ करने की घोषणा की थी. 

4.73 लाख किसानों के 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ

पत्रलेख ने कहा, ‘‘अपने वादे के मुताबिक राज्य सरकार ने 4.73 लाख से अधिक किसानों के 50000 रुपये तक के ऋण को माफ किया है. झारखंड सरकार ने बैंकों को 1900 करोड़ रुपये दिये हैं.''

उन्होंने बैंक अधिकारियों को गैर निष्पादित परिसंपत्तियां बन चुके खातों को बंद करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने को भी कहा है ताकि किसानों को ऋणमुक्त किया जा सके.

ये भी पढ़ें :

* 5 महीने... 461 किसानों की आत्‍महत्‍या... पश्चिमी विदर्भ में नहीं थम रहा किसानों के जान देने का सिलसिला
* मोदी 3.0 ने शुरू किया 125 दिन के एजेंडे पर काम, जानें- लिस्ट में क्या है टॉप पर
* वायरल हो रहा 'टोल फ्री' बैलगाड़ी का वीडियो, जानें किन वाहनों को नहीं रोक सकता टोल का बैरियर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: योगी के हथौड़े के बाद बुलडोजर ! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article