झारखंड : बिंदी लगाकर स्कूल आने पर छात्रा की पिटाई, बाद में की आत्महत्या

घटना सोमवार को धनबाद के तेतुलमारी इलाके में हुई. जहां मृत लड़की के माता-पिता और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कार्रवाई की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
झारखंड में छात्रा ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

झारखंड के धनबाद में एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले छात्रा बिंदी लगाकर अपने स्कूल पहुंची थी, जिस वजह से उसकी पिटाई की गई थी. सूत्रों के अनुसार अपने साथ स्कूल में हुई मारपीट से आहत होकर ही छात्रा ने आत्महत्या की है. हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की फिलहाल जांच कर रही है. और  जांच पूरी होने तक आत्महत्या की वजह बताने से बच रही है. 

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने इस घटना को लेकर मंगलवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि बिंदी पहनकर स्कूल जाने पर पिटाई के बाद एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली है. हमने फिलहाल इस पूरी घटना का संज्ञान लिया है. साथ ही हम अपनी एक टीम धनबाद के लिए भेज रहे हैं जो इस घटना की जांच करेगी. 

घटना सोमवार को धनबाद के तेतुलमारी इलाके में हुई. जहां मृत लड़की के माता-पिता और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कार्रवाई की.

झारखंड के धनबाद स्थित बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि घटना सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तम मुखर्जी ने एनसीपीसीआर चेयरपर्सन को जवाब देते हुए एक ट्वीट कर कहा कि यह एक गंभीर मामला है. यह स्कूल सीबीएसई बोर्ड से भी एफिलिएटेड नहीं है. मैंने इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी है. मैं आज पीड़ित परिवार से मिला. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


 

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?
Topics mentioned in this article