जमीन घोटाला मामले में झारखंड के CM हेमंत सोरेन को समन, 24 को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

जमीन घोटाला मामले में झारखंड के CM हेमंत सोरेन को समन भेज गया है. ईडी ने हेमंत सोरेन को 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
24 को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

जमीन घोटाला मामले में झारखंड के CM हेमंत सोरेन को समन भेजा गया है. ईडी ने हेमंत सोरेन को 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी ने 14 अगस्त को सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन कुछ ज़रूरी काम का हवाला देकर सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. अब 24 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी ने समन दिया है.

ये भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस ने दोहराया कर्नाटक प्लान, BJP ने भी बदल ली रणनीति

यह पहली बार नहीं है जब ईडी ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले भी एक बार ईडी ने सोरेन को तलब किया था. इससे पहले, नवंबर 2022 में भी ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अवैध खनन मामले में पूछताछ की थी. हेमंत सोरेन दो अलग-अलग मामलों में ईडी की जांच के घेरे में हैं. 

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों के लिए प्रभारियों के नामों की घोषणा की, देखें लिस्ट

जमीन घोटाले के मामले में अब तक 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार लोगों में मुख्‍यमंत्री के करीबी प्रेम प्रकाश, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल और सीओ भानुप्रताप भी शामिल हैं. इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुछ राजनेताओं के नाम भी सामने आए थे. 

बता दें कि जमीन घोटाले के इस मामले में रांची के चेशायर होम रोड में सरकारी और सेना की जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदने और बेचने का आरोप है. 

रांची में हुए जमीन घोटाले मामले में रांची प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर जांच हो रही है. सेना के कब्जे वाली जमीन के सिलसिले में जांच कर आयुक्त ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि फर्जी नाम और पते के आधार पर सेना की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. रांची नगर निगम ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. ईडी ने इसी प्राथमिकी को इसीआईआर के रूप में दर्ज किया और जांच शुरू की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariffs: बीजिंग में चीन का शक्ति प्रदर्शन, Donald Trump को टेंशन ही टेंशन | India US Trade