बिहार में अमित शाह के दौरे के बाद महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर होंगी जेडीयू की रैलियां

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को रैलियों का आयोजन करने की घोषणा की, अमित शाह शुक्रवार को पूर्णिया में एक सभा को सम्बोधित करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि पार्टी की रैलियां अगले मंगलवार को होंगी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शनिवार को किशनगंज में एक समीक्षा बैठक लेंगे अमित शाह
  • महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ जेडीयू का प्रदर्शन
  • बिहार के सीमांचल में डेरा डाले हैं बीजेपी के सभी नेता
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के इस हफ़्ते बिहार (Bihar) के सीमांचल इलाक़े के दो दिवसीय दौरे के बाद अगले मंगलवार को हर प्रखंड पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए प्रदर्शन करेगी. यह घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने आज पटना में की.  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आने वाले शुक्रवार और शनिवार को बिहार के सीमांचल का दौरा करेंगे. इसके दो दिनों के अंतराल के बाद मंगलवार को इसी इलाके में  हर प्रखंड पर जेडीयू की भी रैलियां होंगी. जनता दल यूनाइटेड  के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कल कहा था कि इस सम्बंध में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से बातचीत हो गई है. 

अमित शाह शुक्रवार को पूर्णिया में एक सभा को सम्बोधित करेंगे और शनिवार को किशनगंज में एक सरकारी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. उनके इस दौरे को लेकर बिहार भाजपा के सभी नेता फिलहाल उस इलाके में कैम्प कर रहे हैं.

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से नाता तोड़ने के बाद जनता दल यूनाईटेड और बीजेपी के बीच लगातार द्वंद चल रहा है. रविवार को दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव के जेडीयू के 12 से अधिक नेता औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए. जनता दल यूनाइटेड के नेता एवं स्थानीय निकायों में निर्वाचित सदस्य बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए.

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की यह तीसरी इकाई है जिसके नेता जेडीयू के बीजेपी का गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इससे पहले मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश इकाइयों के जेडीयू नेता बीजेपी में शामिल हुए थे.

बीजेपी महासचिव तरुण चुग का दावा है कि केंद्र शासित प्रदेश से जेडीयू के 16 नेता पार्टी में शामिल हुए हैं. इससे पहले मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में उसके कुछ विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. 

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

"प्रशांत किशोर को पार्टी में लाने को लेकर कोई ऑफर नहीं दिया" : ललन सिंह

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: मराठी भाषा के सम्मान में अब किसका अपमान? | Khabron Ki Khabar | MNS
Topics mentioned in this article