JD Vance India visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की बैठक को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने बातचीत के दौरान भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते में प्रगति का स्वागत किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने जेडी वेंस के साथ बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह इस वर्ष के अंत में ट्रंप की भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं. जेडी वेंस पीएम मोदी से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान वेंस का परिवार भी साथ था. इसके बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति अपने परिवार के साथ जयपुर पहुंचे. अमेरिकी वायुसेना के विशेष विमान से जेडी वेंस जयपुर पहुंचे और रामबाग पैलेस में रात्रि विश्राम के बाद कल आमेर का किला देखने के लिए जाएंगे और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
गौरतलब है कि जेडी वेंस 4 दिवसीय भारत यात्रा के लिए सोमवार की सुबह नई दिल्ली पहुंचे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव किया था. इसके बाद उन्होंने परिवार के साथ अक्षरधाम पहुंचकर दर्शन किए. यह अहम यात्रा उस समय हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिला कर रखा है और चीन के साथ एक तरह का टैरिफ वॉर शुरू हो गया है.
रक्षा, टेक्नोलॉजी और व्यापार सहयोग बढ़ाने पर चर्चा... जानें PM मोदी और जेडी वेंस के बीच क्या-क्या हुई बात
पीएम मोदी और जेडी वेंस की मुलाकात के बाद एक बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने दोनों देशों के लोगों के कल्याण पर केंद्रित पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए वार्ता में हुई महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया.’’

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का जयपुर और आगरा का यह है पूरा कार्यक्रम
अमेरिकी उपराष्ट्रपति की जयपुर यात्रा का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है. कल सुबह 8:30 बजे आमेर के लिए रवाना होंगे. सुबह 9 से 11:30 बजे तक आमेर, पन्ना मीणा कुंड और अनोखी म्यूजियम का अवलोकन करेंगे. सुबह 11:30 बजे आमेर से रवाना होकर 12 बजे रामबाग पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है. दोपहर 2:45 बजे RIC में जेडी वेंस की स्पीच होगी और दोपहर 4 बजे वापस रामबाग पैलेस पहुंचेंगे.
इसके बाद राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने का कार्यक्रम है. शाम उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम है. 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे विशेष विमान से जयपुर से आगरा के लिए रवाना होंगे. जेड ताजमहल भ्रमण के बाद दोपहर 1:25 बजे वापस जयपुर पहुंचेंगे. 23 अप्रैल को दोपहर 2 बजे सिटी पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सिटी पैलेस में अगवानी करेंगी. यहीं पर दोपहर का भोज होगा. 24 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे विशेष विमान से जयपुर से वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे.
जयपुर पहुंचने पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति का शानदार स्वागत, रामबाग होटल में करेंगे रात्रि विश्राम
अमेरिका उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार सहित विशेष विमान से जयपुर पहुंचे. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया. इसके बाद वेंस परिवार सहित होटल रामबाग पैलेस पहुंच गए हैं. होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पहुंचे जयपुर
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर पहुंच गए हैं. अमेरिकी वायुसेना के विशेष विमान से वेंस जयपुर पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए राज्य के प्रोटोकॉल अधिकारी मौजूद हैं.
ट्रंप की भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं: जेडी वेंस से बोले पीएम मोदी
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह इस वर्ष के अंत में ट्रंप की भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की मुलाकात के बाद जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया.
ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र को लेकर भी हुई चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने ऊर्जा, रक्षा, सामरिक तकनीक में सहयोग बढ़ाने की दिशा में जारी प्रयासों पर चर्चा की.
पीएम मोदी और वेंस ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते में प्रगति का किया स्वागत
एक अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने अपनी वार्ता में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते में प्रगति का स्वागत किया.
पीएम नरेंद्र मोदी से कुछ इस अंदाज़ में मिले अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
पीएम मोदी ने जेडी वेंस की पत्नी और बच्चों से भी की मुलाकात
पीएम मोदी का हाथ थामे दिखा जेडी वेंस का बेटा
पीएम मोदी ने जेडी वेंस के बच्चों से भी मिले
पीएम मोदी ने गर्मजोशी से किया अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत
पीएम मोदी-जेडी वेंस की मीटिंग में व्यापार समझौते पर हो सकता है फोकस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक में प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के तरीकों पर फोकस रह सकता है.
पीएम मोदी से मिले जेडी वेंस, बातचीत जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच बातचीत चल रही है. दोनों के बीच चर्चा प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने और भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर केंद्रित रहने की संभावना है. बातचीत के बाद पीएम मोदी ने वेंस के लिए डिनर का आयोजन किया है.
जेडी वेंस की शुरुआती दिनों में भारत यात्रा महत्वपूर्ण: अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत
अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा पर अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत और भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि जेडी वेंस की शुरुआती दिनों में भारत यात्रा महत्वपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी रिश्ता, जिसमें हमारे अपने घरेलू रिश्ते भी शामिल हैं, जटिल होता है. जटिलताएं पहले भी थीं. मेरा मानना है कि इन चुनौतियों को अवसरों में बदलना चाहिए और यह मुद्दा भी कुछ ऐसा ही है. उन्होंने कहा कि मैंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके पहले प्रशासन में काम किया था. साथ ही कहा कि अमेरिका-भारत संबंधों के कई आयाम हैं और व्यापार इसका एक हिस्सा है. व्यापार भी सुलझ जाएगा. थोड़ा धैर्य रखें, इस रिश्ते को देखें, आने वाले दिनों में आप इसकी रूपरेखा बनते देखेंगे.
जेडी वेंस और उनके परिवार ने दिल्ली कॉटेज एम्पोरियम का दौरा किया
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा और अपने तीन बच्चों के साथ सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के जनपथ स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ पारंपरिक भारतीय हस्तशिल्प खरीदे. आज सुबह दिल्ली पहुंचे वेंस परिवार ने यमुना के किनारे स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के सुबह के दौरे से भारत यात्रा की शुरुआत की. बाद में वे कॉटेज एम्पोरियम में रुके, जो एक सरकारी शोरूम है और पूरे भारत से प्रामाणिक हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों के लिए जाना जाता है.
जेडी वेंस के बच्चों ने पारंपरिक भारतीय परिधान में जीता लोगों का दिल
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के तीनों बच्चों ने आज भारत में लोगों का दिल जीत लिया, जब वे पारंपरिक भारतीय परिधान में दिल्ली पहुंचे. आठ साल के इवान ने ग्रे रंग का कुर्ता पहना था, जबकि उनके पांच वर्षीय भाई विवेक ने पीले रंग की पोशाक पहनी थी. दोनों ने अपने कुर्ते के साथ सफेद पायजामा पहना हुआ था. वेंस की तीन वर्षीय बेटी मीराबेल ने अनारकली सूट और जैकेट पहना था.
पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, थोड़ी देर में होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस उनके आवास पर पहुंच गए हैं.
रामबाग पैलेस में ठहरेगा वेंस परिवार, रात 10 बजे पहुंचने की उम्मीद
जयपुर में वेंस परिवार रामबाग पैलेस में ठहरेगा, जहां उनके रात 10 बजे पहुंचने की उम्मीद है. इस हाई-प्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर की प्रमुख जगहों पर 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. हाई-प्रोफाइल गणमान्य व्यक्तियों की यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आठ आईपीएस अधिकारियों, 23 अतिरिक्त एसपी, 40 डीएसपी और 300 से अधिक सब-इंस्पेक्टर, एएसआई और अन्य अधिकारियों को तैनात किया गया है.
जेडी वेंस दिल्ली के साथ जयपुर और आगरा भी जाएंगे, जानिए फैमिली साथ क्या है प्लान
उपराष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यक्रम मंगलवार सुबह से शुरू होगा. वे सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ आमेर जाएंगे.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने अक्षरधाम मंदिर की अतिथि पुस्तिका में लिखा यह संदेश
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सपरिवार अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद अतिथि पुस्तिका में अपना अनुभव साझा करते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने लिखा, 'इस खूबसूरत जगह पर मेरा और मेरे परिवार का स्वागत करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह भारत को श्रेय जाता है कि आपने सटीकता और देखभाल के साथ एक सुंदर मंदिर बनाया. हमारे बच्चों को, विशेष रूप से यह बहुत पसंद आया.”
बच्चों को यह मंदिर बेहद पसंद आया: वेंस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चों विवेक, इवान और मीराबेल ने दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को यह मंदिर बेहद पसंद आया.
“उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ट्रंप प्रशासन में बहुत अहम प्लेयर बनकर उभरे हैं”- पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा पर पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा है, "ट्रंप 2.0 अभी शुरू हुआ है. राष्ट्रपति ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लिए हुए बमुश्किल 4 महीने हुए हैं, और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस प्रशासन में एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो घरेलू और वैश्विक दोनों स्तरों पर राष्ट्रपति ट्रंप के दृष्टिकोण को स्पष्ट करने में सक्षम हैं. हमारे लिए, जो महत्वपूर्ण है वह यह है कि उनकी पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं और यह संबंध एक महत्वपूर्ण संबंध है. हमें मजबूत भारत-अमेरिका संबंधों के समर्थन में प्रशासन में लोकप्रिय लोगों की आवश्यकता है, और हमारा मानना है कि जेडी वेंस उन लोगों में से एक हो सकते हैं जिनकी भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में रुचि होगी..."
JD Vance India Visit Live Updates: अक्षरधाम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस के परिवार ने क्या किया?
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के अक्षरधाम मंदिर दौरे पर अक्षरधाम मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने बताया, "पूरा परिवार यहां करीब 55 मिनट तक रहा. अंदर 1 घंटे का उनका अनुभव अविस्मरणीय था. स्वागत के बाद, उन्होंने भगवान स्वामीनारायण के चरणारविंद के साथ शुरुआत की. आगे बढ़ते हुए, उन्होंने भरत उपवन का दौरा किया. उन्हें उद्यान बहुत पसंद आया. आगे जाकर उन्होंने गजेंद्र पीठ का दौरा किया. नक्काशी देखकर वे बहुत अभिभूत हुए. फिर वे ऊपर गए और दर्शन करने के बाद गर्भगृह में भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति के पास गए. उन्होंने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की..."
JD Vance India Visit Live Updates: अक्षरधाम में दर्शन के बाद रवाना हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनका परिवार
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद सभी अक्षरधाम से रवाना हो चुके हैं.
JD Vance India Visit Live Updates: "जेडी वेंस के दौरे के बाद भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे"- अनुराग ठाकुर
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत दौरे पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "...भारत की विदेश नीति के तहत पीएम मोदी ने दुनिया के देशों के साथ बेहतर रिश्ते बनाए हैं...भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. दुनिया के देशों की भारत में रुचि है. इस दौरे के बाद भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे. पीएम मोदी ने हमेशा भारत की बातों को मजबूती से रखा है और भारत को मजबूत बनाया है..."
JD Vance India Visit Live Updates: अक्षरधाम पहुंचें अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनका परिवार
पालम एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ दर्शन के लिए अक्षरधाम मंदिर पहुंच गए हैं.
JD Vance India Visit Live Updates: अमेरिकी उपराष्ट्रपति का यह दौरा खास क्यों है?
यह अहम यात्रा उस समय हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिला कर रखा है और असर भारत के शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला है. यात्रा को उसकी टाइमिंग महत्वपूर्ण बनाती है. इस समय भारत और अमेरिका, दोनों देश आर्थिक अवसरों को खोलना और द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करना चाहते हैं. भारत और अमेरिका एक व्यापार समझौते पर बात कर रहे हैं जो दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा सकता है और संभावित रूप से राजनयिक संबंधों को मजबूत कर सकता है. वेंस की इस यात्रा को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण राजनयिक मिशन के रूप में देखा जा रहा है. इस दौरे की टाइमिंग वाशिंगटन और बीजिंग के बीच तेजी से बढ़ते व्यापार युद्ध के साथ मेल खाती है, जो इस क्षेत्र में नई दिल्ली का मुख्य प्रतिद्वंद्वी है.
JD Vance India Visit Live Updates: कुछ देर में ही अक्षरधाम पहुंचेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनका परिवार
अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद जेडी वेंस पहली बार भारत दौरे पर आए हैं. पालम एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वो अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ दर्शन के लिए अक्षरधाम मंदिर पहुंचेंगे. जेडी वेंस के तीनों बच्चे भारतीय एथनिक ड्रेस में नजर आ रहे हैं.
JD Vance India Visit Live Updates: अमेरिकी उपराष्ट्रपति के स्वागत में कलाकारों ने किया सांस्कृतिक डांस
नई दिल्ली पहुंचने पर, जेडी वेंस और उनके परिवार का पालम हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया. भारत की समृद्ध विरासत और आतिथ्य को दर्शाते हुए उनके स्वागत के लिए एक सांस्कृतिक परफॉरमेंस किया दिखाया गया.
JD Vance India Visit Live Updates: अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर राजधानी दिल्ली में यातायात सलाह जारी की गई है
अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस की VIP यात्रा के लिए उच्च सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की है. सोमवार को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रमुख केंद्रीय सड़कों के आसपास सुचारू आवाजाही और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई यातायात परिवर्तन और प्रतिबंध लागू किए जाएंगे.
मोटर चालकों को एयर फोर्स रोड, थिमैया मार्ग, परेड रोड, गुरुग्राम रोड और सरदार पटेल मार्ग सहित प्रमुख मार्गों से बचने की सलाह दी गई है. इन रोड पर डायवर्जन लागू रहेगा, जैसे:
- थिमैया रोड
- कलवारी रोड
- करिअप्पा मार्ग
- गुरुग्राम रोड से राव तुला राम मार्ग
- उलान बटार रोड से राव तुला राम मार्ग
- वंदे मातरम मार्ग/साइमन बोलिवर मार्ग टी-प्वाइंट
- सरदार पटेल रोड/पंचशील मार्ग
- सरदार पटेल रोड/कौटिल्य मार्ग
11 मूर्ति से आरएमएल की ओर जाने वाले यात्रियों को धौलाकुआं फ्लाईओवर, ए आर शंकर रोड, तालकटोरा रोड और शेख मुजीब-उर-रहमान मार्ग के माध्यम से वंदे मातरम मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
JD Vance India visit Live: जेडी वेंस को तीनों सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया
संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और सेकेंड लेडी उषा वेंस अपने बच्चों के साथ पालम हवाई अड्डे पर उतरें. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उपराष्ट्रपति की अगवानी की. यहां उन्हें तीनों सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
नई दिल्ली के पालम टेक्निकल एरिया में उतरा उपराष्ट्रपति का विमान
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का विमान नई दिल्ली के पालम टेक्निकल एरिया में उतरा. वह दिन में बाद में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसमें प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्दी अंतिम रूप देने और भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा होने की संभावना है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के चर्चा में शामिल होने की उम्मीद है.