2 hours ago

Krishna Janmashtami 2025 Puja Timing LIVE Updates: देशभर में आज धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस अवसर पर मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर तरफ सैन्य छावनी जैसा दृश्य देखने को मिल रहा है. भगवान के जन्माभिषेक के दर्शन करने के लिए यहां आने वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा के लिए शहर को चार जोन एवं 18 सेक्टरों में बांटकर पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा में जन्माष्टमी समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री श्री कृष्ण जन्मस्थान में पूजा-अर्चना करेंगे और परिसर में एक पौधा भी रोपेंगे. 

महाराष्ट्र के मुंबई की दही हांडी प्रतियोगिता पर हर साल सबकी नजरें टिकी होती है. इस बार मुंबई में जोगेश्वरी के कोकण नगर गोविंदा पथक ने दही हांडी प्रतियोगिता में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. इस टीम ने 10 मंजिले मकान की ऊंचाई जितनी ह्यूमन पिरामिड बनाकर नया इतिहास रच दिया.

Krishna Janmashtami Celebration 2025 LIVE Updates: 

Aug 16, 2025 18:35 (IST)

मुंबई दही हांडी प्रतियोगिता में शाम 6 बजे तक 75 लोग घायल

मुंबई में जगह-जगह हो रहे दही हांडी प्रतियोगिता में अलग-अलग हादसों में कई लोग घायल भी हुए है.  शाम 6 बजे तक विभिन्न सरकारी और बीएमसी अस्पतालों से घायल गोविंदाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है. जिसके अनुसार घायलों की संख्या 75 पहुंच गई है. 

सीटी अस्पताल: घायल 48; उपचाराधीन 27 (जीटी अस्पताल में 1 की हालत गंभीर - नाम श्रेयस चालके, 23 वर्ष), 21 को छुट्टी दे दी गई

ईएस अस्पताल - घायल 17; उपचाराधीन 04, 13 को छुट्टी दे दी गई

डब्ल्यूएस अस्पताल - घायल 10; उपचाराधीन 01 (बीडीबीए, कांदिवली अस्पताल में गंभीर; नाम आर्यन यादव, 9 वर्ष), 09 को छुट्टी दे दी गई

कुल: घायल 75; उपचाराधीन 32 (2 की हालत गंभीर); 43 को छुट्टी दे दी गई. एक गोविंदा की मौत हुई है. 

Aug 16, 2025 17:23 (IST)

दिल्लीः जन्माष्टमी की ड्यूटी से गायब रहे 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

दिल्ली में जन्माष्टमी के अरेंजमेंट में लापरवाही को लेकर पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं कई पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक़, पुलिस कमिश्नर SBK सिंह आज आउटर नॉर्थ जिले स्थित इस्कान टेम्पल जायजा लेने पहुंच गए थे. जहां कई पुलिसकर्मी अपनी पोस्ट से नदारद मिले, जिसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई.

पुलिस ने बताया कि अभी आठ लोगों को सस्पेंड किया गया है, लेकिन और भी कई लोग नदारद मिले थे, उनका कारण वेरिफाई करके कार्रवाई की जाएगी. सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी भी शामिल है. हालांकि किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

इनपुट- मुकेश सिंह सेंगर

Aug 16, 2025 17:20 (IST)

मुंबई दही हांडी प्रतियोगिता में 3 बजे तक 30 लोग घायल

मुंबई दही हांडी प्रतियोगिता में अलग-अलग जगहों पर गिरने से 30 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. हालांकि यह आंकड़ा दोपहर 3:00 बजे तक है. यह आंकड़ा विभिन्न सरकारी और बीएमसी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे लोगों की जानकारी पर आधारित है.

  1. CT: घायलों की संख्या 18; उपचाराधीन 12, 6 को छुट्टी
  2. ES- घायलों की संख्या 06; उपचाराधीन 03, 3 को छुट्टी
  3. WS- घायलों की संख्या 06; उपचाराधीन 01, 5 को छुट्टी
  4. कुल: घायलों की संख्या 30; उपचाराधीन 15; 15 को छुट्टी दी जा चुकी है.

इनपुट- सुजाता द्विवेदी

Aug 16, 2025 16:59 (IST)

मुंबई में दही हांडी प्रतियोगिता में एक गोविंदा पथक युवक की मौत

मुंबई में आज जगह-जगह दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में दही हांडी की रस्सी बांधते समय नीचे जमीन पर गिरने से एक गोविंदा पथक युवक की मौत हो गई. गोविंदा का नाम जगमोहन चौधरी है. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 3:00 बजे महाराष्ट्र नगर, मानखुर्द स्थित बाल गोविंदा पथक में हादसा हुआ.
दही हांडी की रस्सी बांधते समय पथक का एक सदस्य नीचे गिर गया. घायल को तुरंत शताब्दी हॉस्पिटल, गोवंडी ले जाया गया. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि युवक को ब्रॉट डेड (मृत अवस्था में लाया गया) घोषित किया गया. मृतक की पहचान जगमोहन शिवकिरण चौधरी (पुरुष, उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई है. यह हादसा दहीहांडी की तैयारियों के दौरान हुआ.

इनपुट- सुजाता द्विवेदी

Aug 16, 2025 16:29 (IST)

मुंबई दही हांडी प्रतियोगिता में 10 मंजिला ऊंचा मानव पिरामिड

देश भर में आज जन्माष्टमी का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर कई जगहों पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन भी हो रहा है. महाराष्ट्र के मुंबई की दही हांडी प्रतियोगिता पर हर साल सबकी नजरें टिकी होती है. इस बार मुंबई में जोगेश्वरी के कोकण नगर गोविंदा पथक ने दही हांडी प्रतियोगिता में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. इस टीम ने 10 मंजिले मकान की ऊंचाई जितनी ह्यूमन पिरामिड बनाकर नया इतिहास रच दिया.

Aug 16, 2025 14:44 (IST)

Krishna Janmashtami Celebration LIVE: कृष्ण ने कंस का वध करके की थी लोकतंत्र की स्थापना : मोहन यादव

Krishna Janmashtami Celebration LIVE: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि भगवान कृष्ण के आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं और उन्होंने ही कंस का वध करके लोकतंत्र की स्थापना की थी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देश एवं प्रदेशवासियों को भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जीवन के संघर्षों और कष्टों के बीच जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने आदर्श जीवन का उदाहरण प्रस्तुत किया, वह हम सभी को सदैव प्रेरणा देता रहेगा.

Advertisement
Aug 16, 2025 14:01 (IST)

पटना में जन्माष्टमी के भव्य आयोजन की तैयारी

पटना में जन्माष्टमी के भव्य आयोजन की तैयारी की गई हैं. पूरे इस्कॉन मंदिर को वृंदावन की थीम पर सजाया गया है. इसमें 80 क्विंटल फूल लगे हैं, यह फूल थाईलैंड, मॉरिशस, कलकत्ता, बंगलुरू, पुणे से मंगवाए गए हैं. इस्कॉन मंदिर में 15 लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना है, पिछले साल 12 लाख लोग यहां आए हैं. 

Aug 16, 2025 12:52 (IST)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के अवसर पर राज्यवासियों को दीं शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘कृष्णं वन्दे जगदगुरुम्‌. सम्पूर्ण जगत के आधार लीलाधर, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण जी के पावन अवतरण दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुरलीधर सभी के जीवन में प्रेम, करुणा एवं भक्ति का संचार कर चराचर जगत का कल्याण करें, यही प्रार्थना है. जय श्रीकृष्ण!’’

Advertisement
Aug 16, 2025 11:55 (IST)

Krishna Janmashtami Celebration LIVE: हेमा मालिनी ने मां यशोदा बन मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह यशोदा मां के रूप में नजर आ रही हैं और इस रूप में उन्होंने श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को खास अंदाज में मनाया.

Aug 16, 2025 10:45 (IST)

Krishna Janmashtami Celebration LIVE: कन्हैया की नगरी में भक्तों के आने का सिलसिला जारी

जन्म भूमि के भागवत भगवान केशव देव मंदिर में भक्तों के दर्शन करने का  सिलसिला जारी. मंदिर के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई हैं.

Advertisement
Aug 16, 2025 10:25 (IST)

Krishna Janmashtami LIVE: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राहुल गांधी समेत विपक्ष के प्रमुख नेताओं ने शुभकामनाएं दीं

 Krishna Janmashtami LIVE: देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर विपक्ष के प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और भगवान श्रीकृष्ण के संदेशों को याद किया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। यह पर्व आपके जीवन में नई उमंग, आनंद और ढेरों खुशियां लेकर आए."

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जन्माष्टमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "मैं सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं."

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि सदा बनी रहे."

Aug 16, 2025 09:54 (IST)

गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

देशभर के लोगों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह दिख रहा है. इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की!श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। धर्म, नीति और लोक कल्याण के प्रतीक भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हर भारतीय को सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है."

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'एक्स' पर लिखा, "श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही मेरी भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना है."

Advertisement
Aug 16, 2025 09:23 (IST)

इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव को लेकर दिल्ली पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया

दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस ने शनिवार के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है जिसमें दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सड़कें बंद करने, मार्ग परिवर्तन और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाए जाने की जानकारी दी गई है. परामर्श के अनुसार, कैप्टन गौर मार्ग और संत नगर लाल बत्ती के बीच राजा धीर सेन मार्ग पर उत्सव के दौरान लोग पैदल ही आ-जा सकेंगे. यातायात पुलिस ने भीड़भाड़ से बचने के लिए श्रद्धालुओं से सार्वजनिक परिवहन, विशेष रूप से दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है.

मेट्रो से आने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे एनएसआईसी ओखला मेट्रो स्टेशन पर उतरें और कैप्टन गौड़ मार्ग होते हुए मंदिर पहुंचें. लोगों को यह भी सलाह दी गई है कि वे पहले से अपनी यात्रा की योजना बनाएं और रास्ते में लगे संकेतों व यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें.

Aug 16, 2025 09:20 (IST)

राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की शुभकामनाएं दी

देशभर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करके देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने श्रीकृष्ण के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने और राष्ट्र को मजबूत बनाने की बात कही.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देश भर के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और इसे आस्था, आनंद और उत्साह का पवित्र त्योहार बताया.

Aug 16, 2025 08:27 (IST)

कृष्ण जन्म भूमि मंदिर में धूमधाम से हुई मंगला आरती

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर में मंगला आरती में भक्त शामिल हुए.

Aug 16, 2025 07:42 (IST)

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर वृन्दावन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

वृन्दावन एवं अन्य तीर्थस्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. तीन दिन के श्रीकृष्णोत्सव के आयोजन के मद्देनजर सभी प्रकार के भारी वाहनों का तो प्रवेश निषेध कर दिया गया है. इस बीच श्रीकृष्ण जन्मस्थान की ओर जाने वाले मार्गों पर पदयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दुपहिया, तिपहिया तथा चौपहिया आदि सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.

Aug 16, 2025 07:39 (IST)

मंदिरों में उमड़ रही भक्तों की भीड़

देश भर के मंदिरों को भव्य तरीकों से सजाया गया है. मंदिरों में भजन-कीर्तन, झांकियां और विशेष आयोजनों के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.  मंदिरों में सुबह से ही भक्त दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं.

Featured Video Of The Day
NCERT का New Module: विभाजन के 3 सबसे बड़े दोषी- Jinnah, Congress और Mountbatten!