जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और सैन्य अधिकारियों ने राजौरी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी

जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने में शामिल आतंकवादियों के एक समूह को खत्म करने के लिए सैन्य कर्मी लगातार खुफिया-आधारित अभियान चला रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तरी सेना के कमांडर ने राजौरी में मुठभेड़ स्थल का दौरा किया
जम्‍मू:

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और भारतीय सेना के अधिकारियों ने शनिवार को राजौरी जिले में एक आईईडी विस्फोट में शहीद हुए पांच सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने पहले बताया था कि राजौरी जिले के घने जंगलों वाले कांडी इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और एक मेजर घायल हो गया. विस्फोट की यह घटना आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान हुई थी.

अधिकारियों ने नवीनतम जानकारी के हवाले से बताया है कि कांडी वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी अब भी जारी है. इस बीच, जम्मू में वायुसेना स्टेशन पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया, जहां सिन्हा ने उत्तरी कमान के जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पुलिस और अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

शुक्रवार को हुए विस्फोट में शहीद हुए सैनिकों में उत्तराखंड के गैरसैंण के लांस नाइक रुचिन सिंह रावत, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के पैराट्रूपर सिद्धांत छेत्री, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नाइक अरविंद कुमार, जम्मू के हवलदार नीलम सिंह और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के पैराट्रूपर प्रमोद नेगी शामिल हैं.

इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जम्‍मू पहुंच गए हैं. वह राजौरी में मुठभेड़ स्थल का दौरा करने जा रहे हैं. इससे पहले उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में जारी मुठभेड़ के बीच शनिवार को मुठभेड़ स्थल का दौरा किया. 

ये भी पढ़ें :-
सेना में ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर के संचालन पर लगाई रोक, जम्मू-कश्मीर में क्रैश होने के बाद बड़ा फैसला
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,961 नए मामले सामने आए, 17 की मौत

Featured Video Of The Day
संभल की मस्जिद पर ओवैसी ने क्यों किया बाबरी मस्जिद का किया जिक्र?
Topics mentioned in this article