जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों ने संयुक्त टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसके कारण सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारी हथियारों से लैस दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है. साथ ही सुरक्षाबलों ने हथियारबंद दो आतंकियों को मार गिराने में भी सफलता हासिल की है. घुसपैठ की यह कोशिश उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में हुई. रक्षा प्रवक्‍ता ने 
बताया कि इस बारे में कुपवाड़ा पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी. इसके आधार पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कुमकाडी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. 

प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त टीम की नजर आतंकियों की गतिविधियों पर पड़ी. संयुक्त टीम ने सावधानीपूर्वक रणनीति अपनाते हुए आतंकवादियों को रोक दिया. 

आतंकियों की गोलीबारी का दिया करारा जवाब 

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों ने संयुक्त टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसके कारण सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारी हथियारों से लैस दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. 

सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला बारूद किया बरामद 

मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनसे संबद्ध संगठन का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, पाकिस्तान निर्मित एक पिस्तौल, 90 कारतूस, एक थैली, 2,100 रुपये मूल्य की पाकिस्तानी मुद्रा और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. 

प्रवक्ता ने कहा कि इलाके में व्यापक तलाशी अभियान जारी है. इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* अनंतनाग में गोलीबारी के बीच बारामूला में भी मुठभेड़, सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर
* Anantnag Encounter: गृह प्रवेश के लिए घर आने वाले थे मेजर आशीष ढोंचक, लेकिन परिवार को मिलेगा तिरंगे में लिपटा हुआ पार्थिव शरीर
* कर्नल मनप्रीत और मेजर आशीष को मिला था मेडल, DSP हुमायूं के पिता भी रह चुके हैं आईजी,जानें शहीद अधिकारियों के बारे सबकुछ

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका