J&K विधानसभा एग्जिट पोल : कांग्रेस-NC के साथ ने दिखाया रंग, सबसे ज्‍यादा सीटों का अनुमान

Election Exit Poll J&K Results : जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Elections) के एग्जिट पोल में कांग्रेस-नेशनल काॅन्‍फ्रेंस गठबंधन को बढ़त मिलती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Results: एग्जिट पोल में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन आगे नजर आ रहा है.

नई दिल्‍ली:

जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024) को लेकर एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों को देखकर लगता है कि नेशनल कॉन्‍फ्रेंस (National Conference) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन आगे है. पीपुल्‍स पल्‍स के एग्जिट पोल के नतीजों में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है तो वहीं इंडिया टुडे-सी वोटर और दैनिक भास्‍कर के एग्जिट पोल में भी इस गठबंधन को सबसे ज्‍यादा सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के परिणामों से यह लगता है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस का साथ आना उनके लिए फायदेमंद रहा है. 

क्‍या कहता है एनडीटीवी का पोल ऑफ पोल्‍स?

सभी एग्जिट पोल के नतीजों के बाद जम्‍मू कश्‍मीर को लेकर एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्‍स के नतीजों में भाजपा 27 सीटें जीत सकती हैं. वहीं कांग्रेस और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस 42 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. यह बहुमत के आंकड़े से सिर्फ चार सीटें कम हैं. वहीं पीडीपी को 7 और अन्‍य को 14 सीटें मिल सकती हैं. 

एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल, 23 अन्‍य बिगाड़ सकते हैं समीकरण 

एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में भाजपा इन चुनावों में 24 से 34 सीटें जीत सकती हैं. वहीं कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस गठबंधन को 35-45 सीटें मिल सकती हैं. इसके साथ ही पीडीपी को 4-6 सीटें दी गई हैं. हालांकि अन्‍य के खाते में इस एग्जिट पोल ने 8 से 23 सीटें जाने का अनुमान जताया है. 

Advertisement
पार्टीसीटें 
भाजपा24-34 
कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस35-45
पीडीपी4-6
अन्‍य8-23

इंडिया टुडे-सी वोटर ने कांग्रेस-NC को दी 40-48 सीटें 

इंडिया टुडे-सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के गठबंधन को सबसे ज्‍यादा सीटें दी गई हैं. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 27-32, कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 40-48, पीडीपी को 6 से 12 और अन्‍य को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

Advertisement
पार्टीसीटें 
भाजपा27-32 
कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस40-48 
पीडीपी6-12 
अन्‍य6-11 

पीपुल्‍स पल्‍स का कांग्रेस-NC की सरकार बनाने का अनुमान

पीपुल्‍स पल्‍स ने भाजपा को बीजेपी 23-27 सीटें दी हैं तो कांग्रेस- नेशनल कॉन्‍फ्रेंस गठबंधन को 46-50 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. हालांकि पीडीपी काफी पिछड़ गई है. पीडीपी को पीपुल्‍स पल्‍स ने 7-11 सीटें दी हैं तो अन्‍य को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. 

Advertisement
पार्टीसीटें 
भाजपा23-27
कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस46-50
पीडीपी7-11
अन्‍य4-6

दैनिक भास्‍कर के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस-NC आगे 

वहीं दैनिक भास्‍कर के अनुमान के मुताबिक, भाजपा को 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस-नेशनल कॉनफ्रेंस को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही पीडीपी को 4-7 और अन्‍य को 12 से 16 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. 

Advertisement
पार्टी पार्टी 
भाजपा20-25
कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस35-40
पीडीपी4-7
अन्‍य12-16 

2014 में सबसे बड़ी पार्टी थी पीडीपी 

जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा चुनाव 2014 में भाजपा को 25 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि इस चुनाव में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 28 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस को 12 और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 15 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि पोल ऑफ पोल्‍स में वहीं नतीजे आए थे जिसकी भविष्‍यवाणी की गई थी. पोल ऑफ पोल्‍स ने भाजपा को 24, कांग्रेस को 8, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 11, पीडीपी 37 और अन्‍य को 7 सीटें दी गई थीं. 

इन चुनावों में करीब 63 फीसदी मतदान 

जम्मू-कश्‍मीर में तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्‍टूबर को मतदान हुआ. जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के बयान के मुताबिक, तीनों चरणों में कुल 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो हाल ही के लोकसभा चुनावों में दर्ज मतदान से अधिक है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण के मतदान में करीब 61.38 प्रतिशत, दूसरे चरण में करीब 57.31 प्रतिशत और अंतिम चरण में करीब 69.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जम्मू कश्मीर विधानसभा में 75 वर्षों से मताधिकार से वंचित पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों, वाल्मीकि और गोरखाओं ने पहली बार मतदान किया है. 

केंद्रशासित प्रदेश में 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार मतदान हुआ है. अब लोगों को इस बात का इंतजार है कि जम्‍मू-कश्‍मीर की सत्ता पर कौन काबिज होने जा रहा है. 

चार बड़ी पाटियां मैदान में 

इन चुनावों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन है, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा अन्य प्रमुख दावेदारों में से हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्‍प होगा कि इस चुनाव में जम्‍मू-कश्‍मीर की जनता किस पार्टी पर अपना विश्‍वास जताती है. 

87 लाख से ज्‍यादा मतदाता 

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में 42.6 लाख महिलाओं सहित कुल 87.09 लाख मतदाता हैं. हरियाणा और जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्‍टूबर को आएंगे. 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल 114 सीटें हैं और 24 सीटें पाक अधिकृत कश्‍मीर के लिए हैं. ऐसे में 90 सीटों पर मतदान हो रहा है.