जम्मू-कश्मीर : बारामूला में मारा गया पाकिस्तानी आतंकवादी, हथियार और गोला-बारूद बरामद

छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बारामूला में मारा गया पाकिस्तानी आतंकवादी
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया, जबकि तीन आतंकवादी मौके से भाग गये . पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर के जालूर इलाके के पानीपुरा जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.

उन्होंने कहा कि वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया और जवाबी कार्रवाई की गई. कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया.

उन्होंने ट्विटर पर कहा “पाकिस्तानी आतंकवादी जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा था, मारा गया. हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी . दो एफटी और एक स्थानीय आतंकवादी घेराबंदी से भाग निकले. तलाश जारी है. ''

 ये भी पढ़ें -

ये भी देखें-राजस्थान में दिलचस्प हुआ राज्यसभा चुनाव, जीत का गणित लगाने में जुटी कांग्रेस और बीजेपी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Global Indology Conclave 2025 में क्या कुछ बोले Adani Group के चेयरमैन Gautam Adani?