जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान जब आतंकियों ने देखा कि उनकी घेराबंदी हो गई है, तो उन्‍होंने गोलीबारी शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जम्‍मू कश्‍मीर के कुलगाम में एनकाउंटर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
  • आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर गुडार वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
  • आतंकवादियों ने घेराबंदी महसूस कर गोलीबारी शुरू की जिससे सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में बदल गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कुलगाम:

Kulgam Encounter : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान जब आतंकियों ने देखा कि उनकी घेराबंदी हो गई है, तो उन्‍होंने गोलीबारी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों ओर से गोलियां चल रही हैं. हालांकि, कितने लोग यहां मौजूद इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. 

कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है. इस दौरान सेना का एक जेसीओ भी घायल हो गया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी तक जारी है. दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की आशंका है. एनकाउंटर सुबह 8 बजे शुरू हुआ है.  

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने गुडार वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के ठिकानों पर गोलीबारी शुरू करने के बाद सर्च ऑपरेशन, एनकाउंटर में बदल गया.


जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापे

इधर, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने सोमवार को पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापे मारे. अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई एक आतंकी साजिश से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी जारी है.

Featured Video Of The Day
Nepal Political Crisis: NDTV के 5 रिपोर्टर ने नेपाल में क्या देखा? | Nepal News | Khabron Ki Khabar