जम्मू-कश्मीर : नदी में वाहन के गिरने से 3 लोग लापता - पुलिस

पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद सर्च और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, जिसमें दो मोबाइल फोन और एक पहचान पत्र बरामद हुआ. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय वाहन उधमपुर से रामबन जा रहा था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में एक मिनी ट्रक के चिनाब नदी में गिरने से तीन लोग लापता हो गए. पुलिस ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय वाहन उधमपुर से रामबन जा रहा था.

अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद सर्च और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, जिसमें दो मोबाइल फोन और एक पहचान पत्र बरामद हुआ. 

पुलिस ने बताया कि बरामद सामान से यह आशंका है कि तीन लोग नदी में डूब गए हैं. हालांकि, तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

पुलिस ने बताया कि इस बीच, जम्मू से श्रीनगर जा रहा एक पेट्रोल टैंकर शुक्रवार को बनिहाल इलाके में चार चिनार के पास सड़क से नीचे लुढ़क गया और उसमें आग लग गई.

उन्होंने बताया कि सेना ने अग्निशमन सेवा विभाग और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाई, जिसमें वाहन का चालक घायल हो गया. चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़ें -
-- राजस्थान और मध्यप्रदेश से जुड़े मुद्दों पर दोनों राज्यों के राज्यपालों ने बैठक की
-- पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर में जनसभा को संबोधित करेंगे

Advertisement

Featured Video Of The Day
IND vs PAK: Team India के सामने 242 रनों का Target, Pakistan को हरा Semi-final में बनाएगी जगह?
Topics mentioned in this article