अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी सड़कों पर उतर गई है. पेपर लीक समेत कई मुद्दों को लेकर जयपुर में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सचिवालय का घेराव किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जयपुर:

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों की तरफ से तैयारी जारी है. इस बीच मंगलवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर बीजेपी गहलोत सरकार को लगातार घेर रही है. बीजेपी कार्यकर्ता सचिवालय का घेराव करने सड़कों पर उतरे तो इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, बाद में पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन के कई वीडियो सामने आए हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए, भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी मंत्री शांति धारीवाल के भ्रष्ट आचरण और राज्य में खानों और जल जीवन मिशन से जुड़े घोटालों का पर्दाफाश करेगी. 

Advertisement

प्रदर्शन से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मीणा ने दावा किया कि सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग (डीओआईटी) में 5,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था, लेकिन जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच की अनुमति मांगी, तो मुख्यमंत्री ने इनकार कर दिया.

Advertisement

राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा गहलोत सरकार पर साधा निशाना

मीणा ने दावा किया कि देश में पहली बार एक सरकारी भवन की अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये नकद और सोना बरामद किए गए हैं. नकदी और सोना पिछले महीने योजना भवन के तहखाने में बंद अलमारी से जब्त किया गया था, जिसके बाद जयपुर पुलिस ने डीओआईटी के एक संयुक्त निदेशक को गिरफ्तार किया था. मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. राजस्थान में एक साल में प्रतियोगी परीक्षाओं के सोलह पेपर हुए और वे सभी लीक हुए हैं. अब प्रवर्तन निदेशालय ने आकर जांच शुरू कर दी है, इसलिए गहलोत डरे हुए हैं.  बताते चलें कि इस महीने की शुरुआत में, प्रवर्तन निदेशालय ने परीक्षा पेपर लीक मामले में राजस्थान में कई स्थानों पर तलाशी ली थी.

Advertisement

अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र पर अपनी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और कहा कि राज्य में ईडी की तलाशी "प्रत्याशित" थी क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि ईडी "हस्तक्षेप" क्यों कर रही है जब राज्य का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) सरकार की शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लीक होने की जांच में इतना "अच्छा काम" कर रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल में Jama Masjid Survey पर बवाल, 3 की मौत के बाद Internet Banned, कब होगी शांति बहाल?
Topics mentioned in this article