सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की परेशानी और बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि जैकलीन को सुकेश पर चल रहे आपराधिक मामलों के अलावा उसके शादीशुदा होने के बारे में भी जानकारी थी. मामले में जैकलीन को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है, उन्हें 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन से EOW पूछताछ करेगी. उससे सुकेश चंद्रशेखर धोखाधड़ी मामले में पूछताछ होगी. गौरतलब है कि ठग सुकेश पर जबरन वसूली के आरोप लगे हैं. उस पर जबरन 200 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है. हाल ही में ईडी ने इसी मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी जिसमें जैकलीन को भी आरोपी बनाया गया है.
ED द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक, 36-वर्षीय जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश ने कुल मिलाकर लगभग 5.71 करोड़ रुपये के तोहफे दिए गए थे. सुकेश ने जैकलीन को 52 लाख रुपये का घोड़ा, 9 लाख रुपये की बिल्ली गिफ्ट की थी. जैकलीन की बहन को 1 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 79,42,000 रुपये) और भाई को 2,67,40 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 14,79,267 रुपये) गिफ्ट किए गए थे. बॉलीवुड एक्ट्रेस को Gucci और Chanel के डिज़ाइनर बैग और पोशाकों के अलावा ब्रेसलेट भी तोहफे में मिले थे. सुकेश ने जैकलीन को मिनी कूपर कार भी गिफ्ट की, जो जैकलीन के मुताबिक उसने लौटा दी थी.
बता दें, सुकेश को दिल्ली पुलिस ने अदिति सिंह और फार्मास्युटिकल कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह से कथित तौर पर 215 करोड़ रुपये की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. ईडी ने इस मामले में अब तक चंद्रशेखर के अलावा उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल, पिंकी ईरानी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और दिल्ली की एक अदालत में दो आरोप पत्र भी दाखिल किए हैं.
* दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना करेंगे AAP नेताओं के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई
* जैकलीन फर्नांडिज से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ, 12 सितंबर को बुलाया गया
* कर्नाटक के मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज, एक परिवार को धमकाने का है आरोप