"यह ईश्वरीय दंड है": संजय राउत की गिरफ्तारी पर बोले बीजेपी नेता

60 वर्षीय राउत को छह घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद रविवार आधी रात को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने दावा किया कि राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राउत को धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत देर रात 12:05 बजे हिरासत में लिया गया था.
मुंबई:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है. वहीं इनकी गिरफ्तारी पर अब भाजपा नेता राम कदम की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह "ईश्वरीय दंड " है. भाजपा नेता राम कदम ने आज एक ट्वीट करते हुए लिखा, "उखाड़ दिया, बताये..  यह किसने, किसको कहा था?  इसलिये कहावत है. चिंगारी खेल बड़ा बुरा होता है. औरों के घरों में आग लगने का सपना, खुद के ही घर में खरा होता है. यह ईश्वरीय दंड है. नये बदले हुए भारत के क़ानून तथा सशक्त लोकतंत्र की ताक़त है". 

बता दें कि 60 वर्षीय राउत को ईडी ने छह घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद रविवार आधी रात के बाद गिरफ्तार कर लिया था. अधिकारियों ने दावा किया कि राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत देर रात 12:05 बजे हिरासत में लिया गया.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता एवं राज्यसभा सदस्य राउत को आज मुंबई में एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया जाएगा, जहां प्रवर्तन निदेशालय उनकी हिरासत का अनुरोध करेगा. दरअसल एजेंसी का एक दल रविवार को मुंबई के भांडुप इलाके में उनके आवास पर पहुंचा था, जहां उन्होंने तलाशी ली, राउत से पूछताछ की और शाम तक उन्हें एजेंसी के स्थानीय कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया. अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान दल ने 11.5 लाख रुपये नकद भी जब्त की.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मिला बंदूक का लाइसेंस, धमकी मिलने के बाद किया था आवेदन

ईडी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले राउत ने संवाददाताओं से कहा था कि एजेंसी की कार्रवाई का उद्देश्य शिवसेना और महाराष्ट्र को कमजोर करना था तथा उनके खिलाफ एक ‘‘झूठा'' मामला तैयार किया गया था. ईडी की जांच पात्रा ‘चॉल' के पुनर्विकास और उनकी पत्नी एवं कथित सहयोगियों की संलिप्तता वाले वित्तीय संपत्ति लेनदेन में अनियमितताओं के आरोपों से संबंधित है.

अप्रैल में ईडी ने इस जांच के तहत उनकी पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया. कुर्क की गई संपत्ति में संजय राउत के सहयोगी और ‘गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड' के पूर्व निदेशक प्रवीण एम. राउत की पालघर, सफले (पालघर में शहर) और पड़घा (ठाणे जिले में) में स्थित जमीन शामिल है.

Advertisement

ईडी ने कहा था कि इन संपत्ति में मुंबई के उपनगर दादर में वर्षा राउत का एक फ्लैट और अलीबाग में किहिम बीच पर आठ भूखंड हैं जो संयुक्त रूप से वर्षा राउत और संजय राउत के करीबी सहयोगी सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर के हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

VIDEO: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में मंदिर में की पूजा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली में टीन वाले स्कूल? HC ने क्या कहा? | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article