स्पष्ट है कि मजबूत, स्थिर और विकासोन्मुखी सरकार के लिए जनादेश NDA के साथ : PM मोदी

PM मोदी ने कहा, ‘‘भारत के हर हिस्से में राजग उम्मीदवार भारी समर्थन हासिल कर रहे हैं. ‘इंडी’ गठबंधन पर लोग कोई चर्चा तक नहीं कर रहे.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PM मोदी ने कहा कि ‘इंडी’ गठबंधन पर लोग कोई चर्चा तक नहीं कर रहे.
नई दिल्‍ली :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024 ) के चौथे चरण के मतदान के बाद सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के उम्मीदवारों को भारी समर्थन मिल रहा है और विपक्षी गठबंधन पर लोग चर्चा तक नहीं कर रहे. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीट पर सोमवार को 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, ‘‘मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने आज मतदान किया. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मजबूत, स्थिर और विकासोन्मुखी सरकार के लिए जनादेश राजग के साथ है.''

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के हर हिस्से में राजग उम्मीदवार भारी समर्थन हासिल कर रहे हैं. ‘इंडी' गठबंधन पर लोग कोई चर्चा तक नहीं कर रहे.''

PM मोदी ने की श्रीनगर के मतदाताओं की सराहना 

मोदी ने उत्साहजनक मतदान के लिए विशेष रूप से श्रीनगर के मतदाताओं की सराहना की.

उन्होंने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने से लोगों की क्षमता और आकांक्षाओं को पूर्ण अभिव्यक्ति मिल सकी है. यह जमीनी स्तर पर हो रहा है और यह जम्मू-कश्मीर के लोगों, विशेष रूप से युवाओं के लिए बहुत अच्छी बात है.''

Advertisement

श्रीनगर लोकसभा सीट पर 38 फीसदी मतदान 

संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद घाटी में हुए पहले लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में 37.93 प्रतिशत मतदान हुआ और निर्वाचन आयोग ने कहा कि यह 'दशकों में सबसे अधिक मतदान' है.

ये भी पढ़ें :

* आज बनारस से परचा भरेंगे PM मोदी, भव्य समारोह में 12 राज्यों के CM होंगे शामिल; जानें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
* लोकसभा चुनाव: श्रीनगर में 38 प्रतिशत मतदान, 1996 के बाद सबसे ज्‍यादा वोटिंग
* 2014 और 2019 में कैसे काशी में लोकसभा चुनाव का परचा भरने पहुंचे थे PM मोदी, देखें VIDEO और तस्वीरें

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024 | Congress का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती: PM Modi
Topics mentioned in this article