इजरायल में भारतीयों के साथ कैसा होता है बर्ताव? वहां एक साल बिताने वाले NDTV के रिपोर्टर की जुबानी

कई भारतीय छात्र इजरायल में घूमने निकलते हैं तो एक सामान्‍य निर्देश यह होता है कि भारतीयों को ना ही इजरायल में कोई खतरा है और न ही फिलिस्‍तीन में खतरा है. ऐसे में भारतीयों को न खाने पीने की चिंता है और न रहने की.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
जंग का माहौल है तो जो खतरा सबके लिए है वो भारतीयों के लिए भी है.
नई दिल्‍ली:

इजरायल और हमास की जंग (Israel Hamas War) हर गुजरते दिन के साथ भीषण और भीषण होती जा रही है. इजरायल में भारतीयों की भी अच्छी खासी तादाद है. वहां फंसे भारतीयों की 'ऑपरेशन अजय' (Operation Ajay) के तहत सरकार की ओर से वतन वापसी करवाई जा रही है. ऐसे में अब जिज्ञासा लोगों के मन में जरूर होगी कि आम भारतीय से इजरायल और फिलिस्‍तीन में कैसा सलूक किया जाता है. इस बारे में एनडीटीवी के रिपोर्टर मोहम्‍मद गजाली ने अपने अनुभव शेयर किए हैं, जिन्होंने वहां करीब एक साल तक रहकर पढ़ाई की है. मोहम्मद गजाली ने हाइफा शहर की यूनिवर्सिटी ऑफ हाइफा से 'पीस एंड कॉन्फ्लिक्‍ट मैनेजमेंट' में मास्‍टर्स किया है. इस दौरान उन्होंने इजरायल को करीब से देखा है.

1948 में इजरायल की स्‍थापना होती है और उस वक्‍त भारत को आजाद हुए भी बहुत ही कम वक्‍त हुआ था. भारत भी ब्रिटिश सरकार के शासन में आता था और वहां भी ब्रिटेन की ही हुकूमत थी. फिलिस्‍तीन को दो भागों में बांटकर ब्रिटिश सरकार ने वहां पर इजरायल की स्‍थापना की थी.

जहां इजरायल के पहले प्रधानमंत्री डेविन बेन गुरियन थे तो पंडित जवाहरलाल नेहरू ने प्रधानमंत्री के रूप में भारत की कमान संभाली थी. जानकारों का मानना है कि दोनों ही बेहद दूरदर्शी नेता थे और अपने देश को आगे ले जाने के शुरुआती दौर में थे. 

Advertisement

इजरायल के क्‍लासिफाइड डॉक्‍यूमेंट को जब सार्वजनिक किया गया तो उससे पता चलता है कि दोनों नेता चिट्ठी के माध्‍यम से एक दूसरे के संपर्क में थे. 1962 के युद्ध के वक्‍त पंडित नेहरू ने इजरायल से सैन्‍य हथियार मंगाने की बात की थी. हालांकि उनकी शर्त थी कि जिस जहाज से वो हथियार आएंगे, उस पर इजरायल का झंडा नहीं होगा. जिससे अरब मुल्‍कों के साथ भारत के जो रिश्‍ते हैं, उनमें कड़वाहट न आ जाए. हालांकि इजरायल के प्रधानमंत्री ने साफ कह दिया था कि मदद चाहिए तो उस पर इजरायल का झंडा लगा होगा. इसके बाद नेहरू को उनकी बात माननी पड़ी थी. 

Advertisement

वहीं 1971 के युद्ध के वक्‍त भी इजरायल ने भारत की मदद की थी. तत्‍कालीन प्रधानमंत्री गोल्‍डा मेयर से भारत ने मदद मांगी थी और भारत को हथियार मुहैया कराए थे.

Advertisement

इजरायल और भारत के रिश्‍तों में पिछले कुछ सालों में गर्मजोशी देखी गई है. खासतौर पर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से. पीएम मोदी ने 2017 में इजरायल का दौरा किया था. नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इजरायल का दौरा किया है. तब से दोनों देशों के रिश्‍ते और बेहतर हुए हैं और दोनों देशों के बीच कई एमओयू साइन हुए हैं. इसका असर इजरायल जाने वाले आम भारतीयों पर भी पड़ा है और लोग भारतीयों से गर्मजोशी से मिलते हैं. 

Advertisement
इजरायल में भारतीयों के साथ नहीं सुनी अप्रिय घटना 

गजाली के मुताबिक, इजरायल में हर तरह की फल-सब्‍जी उगाई और मुहैया होती है. इसलिए भारतीयों को खाने और रहने की कोई दिक्‍कत नहीं होती है. साथ ही उन्‍होंने बताया कि इजरायल में भारतीयों के साथ कभी कोई अप्रिय घटना सुनने में नहीं आई है. भारत के कई यहूदी पलायन कर इजरायल में रहने गए हैं.

उन्‍होंने बताया कि फिलिस्‍तीन को लेकर भारत का रुख एकदम साफ है. भारत का मानना है कि हिंसा नहीं होनी चाहिए और दोनों देशों के बीच शांति वार्ता होती रहनी चाहिए. साथ ही भारत फिलिस्‍तीन को संयुक्‍त राष्‍ट्र के जरिये मदद भी देता रहता है. आंकड़ों के मुताबिक, 2018 के बाद कई अरब डॉलर भारत ने फिलिस्‍तीन की मदद के लिए दिए हैं. फिलिस्‍तीन के इलाकों के कई विश्वविद्यालयों में भारत आर्थिक मदद मुहैया कराता है, जिससे बच्‍चों को स्‍कॉलरशिप दी जा सके और कई फिलिस्‍तीनी छात्र भारत में पढ़ने के लिए भी आते हैं. 

भारतीयों को न इजरायल में खतरा, न फिलिस्‍तीन में 

उन्‍होंने बताया कि कई भारतीय छात्र इजरायल में घूमने निकलते हैं तो एक सामान्‍य निर्देश यह होता है कि भारतीयों को ना ही इजरायल में कोई खतरा है और न ही फिलिस्‍तीन में खतरा है. ऐसे में भारतीयों को न खाने पीने की चिंता है और न रहने की. दोनों ही मुल्‍कों में किसी तरह से ऐसा नहीं है कि भारतीयों को कोई खतरा हो. हालांकि जंग का माहौल है तो जो खतरा सबके लिए है वो भारतीयों के लिए भी है. बहुत से लोग वहां के धार्मिक स्‍थलों पर भी जाते हैं. 

हिंदुस्‍तान के लोगों के साथ वहां पर न कोई भेदभाव होता है और न ही भारतीयों को वहां पर कोई खतरा महसूस होगा.

ये भी पढ़ें :

* इजरायल के ग्राउंड फोर्स ने 24 घंटों में गाजा पट्टी पर मारे छापे, बॉर्डर पर पहुंचे IDF के टैंक
* "ऐसे जीने से तो मौत बेहतर" : इजरायल के गाजा खाली करने के अल्टीमेटम पर बोले लोग
* Benjamin Netanyahu: कैसे एक सैनिक से इजरायल के 'किंग बीबी' बन गए बेंजामिन नेतन्याहू?

Featured Video Of The Day
Bahraich Tehsildar News BREAKING: पहले मारी टक्कर, फिर 30 किलोमीटर तक युवक को घसीटती रही नायब तहसीलदार की कार