आपकी मदद से परोस पाएंगे अनलिमिटेड खाना...महाकुंभ में अदाणी ग्रुप के साथ पार्टनरशिप पर ISKCON

अदाणी ग्रुप ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस यानी इस्कॉन (ISKCON) के साथ मिलकर महाकुंभ में प्रसाद बांटने का फैसला लिया है. महाप्रसाद सेवा पूरे महाकुंभ के आयोजन तक उपलब्ध रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में 13 से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है. इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस यानी इस्कॉन (ISKCON) के साथ मिलकर अदाणी ग्रुप (Adani Group) महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में महाप्रसाद सेवा कर रहा है. इसके तहत रोजाना 10 हजार श्रद्धालुओं को भोजन परोसा जा रहा है. ISKCON ने NDTV से कहा कि अदाणी ग्रुप के साथ साझेदारी से उन्हें महाकुंभ के श्रद्धालुओं को 'असीमित भोजन" परोसने में मदद मिल रही है.

इस्कॉन के भिक्षु सनक सनातन दास ने कहा, "जब हम महाकुंभ में आए थे, तब एक दिन में 10,000 श्रद्धालुओं को महाप्रसाद सेवा दे रहे थे. फिर हमें अदाणी ग्रुप का साथ मिला. इस ग्रुप की फंडिंग से अब हम श्रद्धालुओं को असीमित भोजन करा पा रहे हैं."

ऑपरेशनल लॉजिस्टिक्स के बारे में पूछने पर सनक सनातन दास कहते हैं, "इतनी बड़ी तादात में श्रद्धालुओं को भोजन कराने का हमें अच्छा-खासा अनुभव है. हमारे पास चौपाटी से एक टीम है. द्वारका से एक और टीम आई है. इस टीम ने कोविड के दौरान लाखों लोगों को खाना बांटा था. हमारे पास बड़ी मात्रा में चूल्हे हैं. रोटी बनाने की एक मशीन है. हमारे पास तरह के इक्यूपमेंट हैं. एक मशीन 1 घंटे में 10,000 रोटी बना सकती है. हम बहुत आधुनिक और संगठित हैं." 

महाकुंभ में इस्कॉन के साथ 'महाप्रसाद सेवा' करेगा अदाणी ग्रुप, रोजाना 50 लाख भक्तों को मिलेगा मुफ्त भोजन

महाकुंभ में 50 लाख भक्तों दी जाएगी महाप्रसाद सेवा
महाकुंभ में 50 लाख भक्तों को महाप्रसाद सेवा दी जाएगी. भोजन मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर दो रसोई में तैयार किया जाता है. महाकुंभ क्षेत्र में 40 स्थानों पर महाप्रसाद बांटा जाएगा. इस पहल में 2500 वॉलन्टियर मदद करेगे.

गौतम अदाणी ने X पर दी थी महाप्रसाद सेवा की जानकारी
गौतम अदाणी ने महाकुंभ में महाप्रसाद सेवा करने की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी. अदाणी ने X पर लिखा, "कुंभ सेवा की वो तपोभूमि है, जहां हर हाथ स्वतः ही परमार्थ में जुट जाता है! यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुंभ में हम IskconInc (इस्कॉन इंडिया) के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा'शुरू कर रहे हैं. इसमें मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों लोगों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा."

Advertisement

अदाणी ने लिखा, "इस संदर्भ में गुरुवार को इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से मिल कर सेवा के प्रति समर्पण की शक्ति को गहराई से अनुभव करने का अवसर प्राप्त हुआ. सच्चे अर्थों में सेवा ही राष्ट्रभक्ति का सर्वोच्च स्वरूप है. सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है."

Advertisement

ISKCON के गुरु प्रसाद स्वामी जी से की थी मुलाकात
इससे पहले अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुरुवार को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस यानी इस्कॉन (ISKCON) के गुरु प्रसाद स्वामी जी से मुलाकात की थी. गौतम अदाणी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं. उन्होंने लिखा था, "कभी-कभी जब मैं अपनी आंखें बंद करता हूं, तो मैं सोचता हूं कि मैं सिर्फ अपनी योग्यता के कारण नहीं, बल्कि सर्वशक्तिमान ईश्वर की वजह से इस जगह पर हूं." 

अदाणी ने गुरु प्रसाद स्वामी जी से कहा, "हम आपके जरिए भी समाज की मदद करेंगे. आपके पास एक अद्भुत संगठन और डिलीवरी सिस्टम है, जिसकी पहुंच लाखों लोगों तक है."

Advertisement

मैं जहां हूं, वहां सर्वशक्तिमान ईश्वर की वजह से ही हूं : इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी से बोले गौतम अदाणी

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: मेहदीपुर बालाजी के एक आश्रम में एक ही परिवार के चारलोगों की रहस्यमयी मौत
Topics mentioned in this article