भारत में कितने गद्दार? अब गुजरात से पकड़ा गया एक और शख्स, जानिए कैसे बना ISI को मोहरा

Pakistani Spy Arrested: ये गिरफ्तारियां जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच हुई हैं, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India Pakistan Tensions: आरोपी सहदेव सिंह गोहिल कच्छ का निवासी है.

ISI Spy Arrested: अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि गुजरात में एक व्यक्ति को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से जुड़ी अहम जानकारी पाकिस्तानी एजेंट के साथ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के वरिष्ठ अधिकारी के सिद्धार्थ ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी सहदेव सिंह गोहिल कच्छ का निवासी है और हेल्थ वर्कर के रूप में काम करता है. गोहिल 28 वर्षीय पाकिस्तानी महिला एजेंट के संपर्क में 2023 में व्हाट्सएप के जरिए आया. इस महिला ने खुद को गोहिल के सामने अदिति भारद्वाज बताया. सिद्धार्थ ने कहा कि गोहिल ने उसे भारतीय वायुसेना और बीएसएफ की नई या निर्माणाधीन साइटों की तस्वीरें और वीडियो भेजे.

जासूसी का पता कैसे चला

सिद्धार्थ ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि वह बीएसएफ और आईएएफ से जुड़ी जानकारी एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ साझा कर रहा था." इसके बाद 1 मई को गोहिल को प्रारंभिक जांच के लिए बुलाया गया, जिसके दौरान एसटीएफ को पता चला कि पाकिस्तानी एजेंट ने उससे आईएएफ और बीएसएफ की जगहों की तस्वीरें और वीडियो मांगे थे.

Advertisement

सिम कार्ड खरीदकर दिए

अधिकारी ने बताया, "साल 2025 की शुरुआत में गोहिल ने अपने आधार कार्ड पर एक सिम कार्ड खरीदा और ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) की मदद से अदिति भारद्वाज के लिए उस नंबर पर व्हाट्सएप एक्टिवेट कर दिया. इसके बाद बीएसएफ और आईएएफ से जुड़ी सभी तस्वीरें और वीडियो उस नंबर पर शेयर किए गए." फोरेंसिक जांच में पता चला कि गोहिल ने जानकारी शेयर करने के लिए जिन नंबरों का इस्तेमाल किया था, वे पाकिस्तान से संचालित किए जा रहे थे.

Advertisement

जासूसी के बदले क्या मिला

सिद्धार्थ ने बताया कि गोहिल को एक अज्ञात व्यक्ति ने 40,000 रुपये नकद भी दिए थे. ये गिरफ्तारियां जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच हुई हैं, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. गोहिल उन दस लोगों में शामिल है, जिन्हें हाल के हफ्तों में जासूसी के संदेह में गिरफ़्तार किया गया है. इनमें एक यूट्यूबर, एक व्यवसायी और एक सुरक्षा गार्ड शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

यूनुस की सत्ता कितने दिनों की? समझिए उनके रोहिंग्या प्रेम और बांग्लादेशी सेना के विरोध के मायने

जिन्ना ने बनाया पाकिस्तान, वो बन गई... ऑपरेशन सिंदूर में अब आगे क्या रविशंकर प्रसाद ने बताया

Featured Video Of The Day
Mohammad Shahabuddin का काला इतिहास...34 से ज्यादा संंगीन अपराध | Inter State Gangster | NDTV India