"कोविड वैक्सीन कहीं नकली तो नहीं?", केंद्र ने राज्यों को टीका लगाने से पहले जांच करने का दिया निर्देश

केंद्र ने राज्यों को असली वैक्सीन की पहचान के लिए एक खाका बनाकर भेजा है, जिसे देखकर पहचान की जा सकती है कि वैक्सीन असली है या नकली? इस खाका में अंतर पहचानने के लिए तीनों वैक्सीन पर लेबल, उसके कलर, ब्रांड का नाम क्या होता है, इन सब की जानकारी साझा की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
"कोविड वैक्सीन कहीं नकली तो नहीं?", केंद्र ने राज्यों को टीका लगाने से पहले जांच करने का दिया निर्देश
केंद्र ने राज्यों को एक असली वैक्सीन की पहचान के लिए एक खाका बनाकर भेजा है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि  लोगों को कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लगाने से पहले यह जांच कर लें कि कहीं वो नकली तो नहीं हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर इसलिए सचेत किया क्योंकि हाल ही में साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका में फर्जी कोविशील्ड पायी गयी थी, जिसके बाद WHO ने नकली वैक्सीन को लेकर एलर्ट किया था.

अब केंद्र ने राज्यों को एक असली वैक्सीन की पहचान के लिए एक खाका बनाकर भेजा है, जिसे देखकर पहचान की जा सकती है कि वैक्सीन असली है या नकली? इस खाका में अंतर पहचानने के लिए कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पुतनिक V तीनों वैक्सीन पर लेबल, उसके कलर, ब्रांड का नाम क्या होता है, इन सब की जानकारी साझा की गई है.

बता दें कि राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक टीके की 68.46 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 11 पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी कोविड वैक्सीनेशन पर नए निर्देश दिए हैं और कहा है कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज जल्द से जल्द दिया जाय. केंद्र ने कई राज्यों में टीकाकरण के मंद रफ्तार पर असंतोष भी जताया है.

- - ये भी पढ़ें - -
जिन राज्यों में खोले गए स्कूल, जानें- वहां कितना है कोरोना पॉजिटिव रेट
केरल में कोरोना के कहर के बीच निपाह वायरस की दस्तक, केंद्र सरकार ने भेजी टीम
केरल में खतरनाक निपाह वायरस की फिर पुष्टि, जानें क्या हैं इसके लक्षण और बचाव

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Pahalgam Terror Attack पर बोले पीएम मोदी 'धर्म पूछ कर उन्होंने मारा, हमने'