IRCTC घोटाला मामले के आरोपी लालू यादव को इलाज के लिए सिंगापुर जाने की मिली इजाजत

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने आईआरसीटीसी घोटाले मामले के आरोपी लालू यादव (Lalu Yadav) को सिंगापुर जाने की इजाजत दी है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं. वह अब इलाज के लिए सिंगापुर (Singapore) जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लालू यादव को इलाज के लिए सिंगापुर जाने की इजाजत मिल गई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

आईआरसीटीसी घोटाला (IRCTC scam) मामले में आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को अपना इलाज कराने के लिए सिंगापुर (Singapore) जाने की इजाजत मिल गई है. लालू यादव को 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सिंगापुर जाने की इजाजत मिली है. उनको राऊज एवेन्यू कोर्ट ने यह इजाजत दी है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं. लालू प्रसाद यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, किडनी संबंधित बीमारियों  का सामना कर रहे हैं. उनको इलाज कराने के लिए अब सिंगापुर जाना है.

तेजस्वी यादव की जमानत रद करने के फैसले पर सुनवाई टली
आईआरसीटीसी घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने की मांग वाली याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जमानत रद्द करने की सीबीआई की अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है. इस मामले में अलगी सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी. 

कोर्ट ने कहा कि जमानत रद्द करने की सीबीआई की मांग वाली याचिका पर अगली सुनवाई के दौरान तेजस्वी को अदालत में पेश होना होगा. बता दें कि इस मामले में अदालत ने अक्टूबर 2018 में तेजस्वी यादव को जमानत दी थी.

Advertisement

सीबीआई ने अपनी याचिका में क्या कहा 
सीबीआई ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि तेजस्वी ने जांच एजेंसी को एक पब्लिक मीटिंग के दौरान धमकी दी थी. आगे वह सबूतों और गवाहों को प्रभावित कर सकत हैं इसलिए उनकी जमानत याचिका का खारिज कर दिया जाना चाहिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Video: दिल्ली शराब नीति मामले में CBI ने AAP नेता विजय नायर को किया अरेस्ट | पढ़ें

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: दिल्ली वालों को बड़ी रहत, Delhi LG ने Electricity खरीद लागत चार्ज में 50% छूट को दी मंजूरी
Topics mentioned in this article