वह घर में भी नहीं आने देती थी... गोल्ड स्मगलर बेटी की हरकत पर IPS पिता की आपबीती

सोने की तस्करी के आरोप में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की जमानत याचिका पर शहर की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बेंगलुरु हवाई अड्डे पर कन्नड़ अभिनेत्री के पास से 14.2 किलोग्राम सोना जब्त किया गया: डीआरआई
बेंगलुरु:

कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कन्नड़ एक्‍ट्रेस रान्या राव के पास से 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गई हैं, जिनका अनुमानित मूल्य 12.56 करोड़ रुपये है. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री रान्या राव भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. रामचंद्र राव ने बताया कि रान्या उन्‍हें घर में भी नहीं आने देती थी. साथ ही उन्‍होंने कहा कि कानून के मुताबिक, आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. 

4 महीने पहले हुई थी रान्या की शादी

रामचंद्र राव वर्तमान में ‘कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड' के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पद पर हैं. उन्‍होंने ने मीडिया से कहा कि कानून अपना काम करेगा. उनके अनुसार, रान्या की शादी महज चार महीने पहले हुई थी और तब से वह उनसे मिलने नहीं आई है. रामचंद्र राव ने कहा कि उन्हें रान्या और उनके पति के कारोबारी लेन-देन के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और इस खबर से उन्हें बहुत बड़ा सदमा लगा है और निराशा हुई.
रामचंद्र राव ने बताया कि सिर्फ 4 महीने पहले रान्‍या की शादी हुई थी, लेकिन वह हमसे बहुत अलग-थलग रहने लगी थी. हमें समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर वह ऐसा बिहेव क्‍यों कर रही है. वह हमें अपने घर में भी नहीं आने देती थी. हालांकि, हमें पता ही नहीं चला कि आखिर चल क्‍या रहा है.   

एक्‍ट्रेस रान्या राव से कुल 17.29 करोड़ रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई, जिसमें 4.73 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य चीजें भी शामिल हैं. डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, 14.2 किग्रा सोने की यह खेप हाल के दिनों में बेंगलुरू हवाई अड्डे पर हुई सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है.

Advertisement

12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें...

डीआरआई ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एक यात्री के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की विदेशी छड़ें जब्त कीं. बयान में कहा गया है, 'खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने 33 वर्षीय एक भारतीय महिला यात्री को रोका, जो तीन मार्च को एमीरेट्स (एयरलाइंस) की एक उड़ान से दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी. जांच करने पर, उनके पास 14.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें पाई गईं, जिन्हें छिपा कर रखा हुआ था.'

Advertisement

अदालत ने एक्‍ट्रेस को न्यायिक हिरासत में भेजा

राजस्व खुफिया निदेशालय, वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है. मंत्रालय के अनुसार, सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई. बयान में कहा गया है, 'इस कार्रवाई के बाद, डीआरआई अधिकारियों ने बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उसके (कन्नड अभिनेत्री के) आवास में तलाशी ली, जहां वह अपने पति के साथ रहती हैं. तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गए.' मंत्रालय ने कहा कि महिला यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के संबद्ध प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

इस बीच कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि वह कन्नड़ अभिनेत्री द्वारा सोने की तस्करी के मामले पर टिप्पणी नहीं कर सकते, जब तक कि राजस्व खुफिया निदेशालय जांच पूरी नहीं कर लेता. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'जांच जारी है. डीआरआई मामले को देख रहा है और जब तक वे पूरी जानकारी नहीं देते, मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. पहले उन्हें अपनी जांच पूरी कर लेने दीजिए. मैंने अपने विभाग से इसकी जांच करने को कहा है और वे कुछ जानकारी जुटाएंगे.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final में India या New Zealand किसकी होगी जीत, जानिए Newsroom क्या कह रहा?
Topics mentioned in this article