पिछले 11 सालों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक वैश्विक आयोजन बन चुका है.
- आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' की थीम के साथ मनाया जा रहा है. इस वर्ष का मुख्य आयोजन योग संगम आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत देशभर के लोगों के साथ योग कर रहे हैं. आरके बीच से भोगापुरम तक 26 किलोमीटर के क्षेत्र में व्यापक व्यवस्था की गई है.
- इस बार का योग दिवस बेहद ही खास होनेवाला है. देश के एक लाख से अधिक स्थलों पर एक साथ योग किया जाएगा. जानकारी के अनुसार विशाखापट्टनम में पीएम मोदी के साथ 3 लाख लोग और 40 देशों के राजनयिक योग करेंगे . इस वर्ष 10 विशेष सिग्नेचर इवेंट्स भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विभिन्न मंत्रालयों, संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की भागीदारी रहेगी.
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू के अनुसार सभी जिले योगांध्र के भव्य समापन में भाग लेंगे. राज्य में एक लाख से ज्यादा स्थानों पर दो करोड़ से ज्यादा लोग इस आंदोलन में शामिल होंगे. आरके बीच पर एक साथ 3.19 लाख लोगों के योग करने की व्यवस्था की गई है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, राज्य, देश और दुनिया भर के आठ लाख स्थानों से प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है.
- बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने का प्रस्ताव रखा था. यह प्रस्ताव 193 देशों के समर्थन और 173 सह-प्रायोजन के साथ 11 दिसंबर 2014 को पारित हो गया. इसके बाद 2015 से हर साल इस दिन को दुनिया भर में योग के महापर्व के रूप में मनाया जाता है.
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत की उस वैश्विक भूमिका को दर्शाता है, जिसमें वह केवल सांस्कृतिक धरोहर का प्रचार नहीं कर रहा, बल्कि मानवता को स्वास्थ्य, संतुलन और शांति का मार्ग दिखा रहा है.
Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | GST New Slabs 2025 | Vice President Election | Maharashtra Floods