हापुड़:
थाना बाबूगढ़ में एक किशोरी को भगा ले जानें के आरोपियों की मदद के बदलें फरीदाबाद में 30 हजार की रिश्वत लेते हुए हरियाणा की विजिलेंस टीम ने रंगें हाथों दारोगा को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बुढ़ना गांव निवासी आदेश के भाई के खिलाफ हापुड़ के बाबूगढ़ थाना में किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था. इस मामले की जांच बाबूगढ़ थाने का सब- इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह कर रहा था.
टीम के अनुसार दरोगा सुरेन्द्र सिंह आरोपी को किशोरी को भगा ले जाने के मामले में आरोपी की जमानत में मदद करने और एक आरोपी का नाम निकालने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था. आरोपी हापुड़ से रिश्वत लेने के लिए ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर- 81 पहुंच गया था. शिकायत मिलने पर विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों 30 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: फिर होगा तख्तापलट? कौन है Tarique Rahman? | Yunus | Dekh Raha Hai India














