सूरत से जयपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट पर मधुमक्खियों ने किया हमला, धुएं और पानी से पाया गया छुटकारा

फ्लाइट में सभी यात्री आकर बैठ गए थे. हालांकि, तभी मधुमक्खियां फ्लाइट के लगेज वाले गेट पर आकर बैठ गईं. उन्हें भगाने के लिए पहले धुआं किया गया लेकिन इससे भी उनपर कोई खास असर नहीं पड़ा और वो गेट पर ही बैठी रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार शाम इंडिगो की फ्लाइट 6ई-7267 जयपुर के लिए रवाना होने वाली थी
  • फ्लाइट टेकऑफ से पहले मधुमक्खियों के झुंड ने लगेज गेट पर धावा बोला, जिससे लोडिंग में देरी हुई
  • मधुमक्खियों को भगाने के प्रयास में धुआं करने से कोई असर नहीं हुआ, स्थिति गंभीर बनी रही
  • फायर ब्रिगेड कर्मियों को बुलाया गया, जिन्होंने पानी की बौछार कर मधुमक्खियों को भगाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार शाम को चार बजकर बीस मिनट पर इंडिगो की एक फ्लाइट 6ई-7267 जयपुर के लिए रवाना होने वाली थी लेकिन तभी फ्लाइट पर मधुमक्खियों के झुंड ने धावा बोल दिया. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट रनवे पर टेकऑफ करने ही वाली थी लेकिन मधुमक्खियां फ्लाइट के लगेज गेट पर बैठ गईं. इससे लगेज की लोडिंग में देरी गई. ऐसे में फ्लाइट समय से एक घंटा देरी से टेकऑफ कर सकी लेकिन इसी बीच मधुमक्खियों को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में सभी यात्री आकर बैठ गए थे. हालांकि, तभी मधुमक्खियां फ्लाइट के लगेज वाले गेट पर आकर बैठ गईं. उन्हें भगाने के लिए पहले धुआं किया गया लेकिन इससे भी उनपर कोई खास असर नहीं पड़ा और वो गेट पर ही बैठी रहीं. इसके बाद कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड कर्मियों को बुलाया. सूचना पर फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने पानी की बौछार करते हुए मधुमक्खियों को भगाया. 

मधुमक्खियों को भगाने में कम से कम एक घंटे का वक्त लग गया और कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद पांच बजकर छब्बीस मिनट पर फ्लाइट ने सुरक्षित रूप से टेकऑफ किया. टेकऑफ के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra News: लातों के भूत बातों से..MNS नेता के बेटे की बदसलूकी पर क्या बोलीं Rajshree More