'बिना बताए Indigo फ्लाइट डायवर्ट क्यों किया?' महिला MLA बोलीं- 'करूंगी मानहानि का केस'

जब इस बारे में तिरुपति हवाई अड्डा के निदेशक सुरेश से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "उड़ान में देरी या डायवर्जन के किसी भी कारण का जवाब इंडिगो द्वारा दिया जाना चाहिए."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राजमुंदरी से तिरुपति जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को तकनीकी खराबी के कारण बेंगलुरु हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया.
रेनीगुंटा:

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के राजमुंदरी से तिरुपति जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया लेकिन फ्लाइट को डायवर्ट करने से पहले यात्रियों को इसकी सूचना नहीं दी हई. अभिनेत्री से नेता बनीं और वाईएसआर कांग्रेस की विधायक रोजा सेल्वामणि और टीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यनमाला रामकृष्णुडु भी इस विमान में सवार थे.

रोजा ने आरोप लगाया कि बिना यात्रियों को बताए फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा, "यात्रियों को देरी के कारणों और गंतव्य के परिवर्तन के बारे में सूचित नहीं किया गया था." 

महिला विधायक ने कहा कि विमानन कंपनी द्वारा अतिरिक्त पैसे मांगने, गंतव्य स्थान बदलने और यात्रा में देरी के लिए वह इंडिगो और उसके प्रबंधन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी. 

Advertisement

'नारियल कैसे तोड़ें, आरती कैसे करें, यह तय करना कोर्ट का काम नहीं' : तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा पद्धति में दखल से SC का इंकार

Advertisement

जब इस बारे में तिरुपति हवाई अड्डा के निदेशक सुरेश से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "उड़ान में देरी या डायवर्जन के किसी भी कारण का जवाब इंडिगो द्वारा दिया जाना चाहिए."

Advertisement

एक प्रेस विज्ञप्ति में इंडिगो ने कहा, "राजमुंदरी से तिरुपति के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 7265 को तकनीकी कारणों से बैंगलोर की ओर मोड़ दिया गया था. यात्रियों को बोर्ड पर जलपान परोसा गया था और रखरखाव जांच के बाद उड़ान अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गई थी. इस दौरान कुछ यात्री विमान से उतरना चाहते थे. उन्हें विमान और अगली उपलब्ध उड़ान में समायोजित किया गया था या उनके अनुरोध के अनुसार हवाई अड्डे से बाहर ले जाया गया था. उन यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया गया जिन्होंने बैंगलोर हवाई अड्डे पर खुद उतरने का फैसला किया था."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group के खिलाफ साजिश में सोरोस का हाथ: Mahesh Jethmalani | Donald Trump | NDTV India