भारत में COVID-19 के एक्टिव केसों की तादाद 188 दिन में सबसे कम हुई

देश में कोरोना रिकवरी रेट मौजूदा समय में 97.78 प्रतिशत है. यह मार्च 2020 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर है. पिछले 24 घंटे में 32,542 मरीज ठीक हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पिछले 24 घंटे में 300 से ज्यादा मौतें
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस बीच, एक्टिव केसों की संख्या में कमी देखी गई है. यह 188 दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 31,382 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 318 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. अब तक कुल 4,46,368 लोग देश में घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.  

एक्टिव केस की बात करें तो यह कुल मामलों के एक प्रतिशत से कम यानी 0.89 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. संख्या के आधार पर देखा जाए तो फिलहाल 3,00,162 मरीजों का देश में कोरोना का इलाज चल रहा है. पिछले 188 दिनों में एक्टिव केसों की तादाद सबसे कम हुई. 

देश में कोरोना रिकवरी रेट मौजूदा समय में 97.78 प्रतिशत है. यह मार्च 2020 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर है. पिछले 24 घंटे में 32,542 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,28,48,273 लोग कोरोना के शिकार होने के बाद स्वस्थ हुए हैं.

साप्ताहिक संक्रमण दर  2.07 प्रतिशत है, जो कि बीते 91 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे बने हुए हैं. डेली प़ॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 2 फीसदी पर है. यह पिछले 25 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे है. 

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक का कुल वैक्सीनेशन 84,15,18,026 डोज है. इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए  टीके की 72,20,642 खुराक भी शामिल है. 

- - ये भी पढ़ें - -
* दूसरी लहर अभी भी बरकरार, फेस्टिव सीजन में बरते अतिरिक्‍त सावधानी: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय
*
* COVID के चलते खुदकुशी को भी कोविड से मौत मानेंगे : केंद्र ने SC को बताया

Advertisement

वीडियो: मास्क, सैनिटाइजर, इम्यूनिटी बूस्टर, ऑक्सीमीटर की बिक्री 90 प्रतिशत गिरी

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल में साजिश क्योंकि वहां कल्कि धाम? | CM Yogi
Topics mentioned in this article