भारतीय महिला की मौत की सजा का मामला यमन के राष्‍ट्रपति के पास, हरसंभव सहायता कर रहे : केंद्र सरकार

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि सना में यमन के उच्चतम न्यायालय ने भारतीय नर्स निमिषाप्रिया को यमन के एक नागरिक की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरकार ने कहा कि 'ब्लड मनी' का भुगतान दो परिवारों के बीच का मामला है.
नई दिल्‍ली :

यमन के सुप्रीम कोर्ट ने एक भारतीय नर्स (Indian nurse) को यमन के एक नागरिक की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई है और उसका मामला फिलहाल उस देश के राष्ट्रपति के पास है. सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह (Kirti Vardhan Singh) ने कहा कि भारत सरकार इस मामले में हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है जिसमें जेल में बंद नर्स निमिषाप्रिया तक राजनयिक पहुंच प्रदान करना तथा मामले में उसकी पैरवी के लिए वकील उपलब्ध कराना शामिल है.

उन्होंने लिखित जवाब में कहा, ‘‘सना में यमन के उच्चतम न्यायालय ने भारतीय नर्स निमिषाप्रिया को यमन के एक नागरिक की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई है.''

सजा तामील होने संबंधी मुद्दा राष्‍ट्रपति के पास : विदेश राज्‍य मंत्री 

विदेश राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘मौत की सजा के तामील होने संबंधी मुद्दा वर्तमान में यमन के राष्ट्रपति के पास है.''

सिंह ने कहा कि सरकार को निमिषाप्रिया के मामले के संबंध में नागरिक समाज सहित कुछ प्रतिवेदन प्राप्त हुए हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ने निमिषाप्रिया की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए ‘ब्लड मनी' (हत्यारे या उसके परिवार की ओर से मारे गए व्यक्ति के परिवार को दी जाने वाली धनराशि) का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कोई कदम उठाया है, सिंह ने कहा कि यह मृतक के परिवार और नर्स के परिवार के बीच का मामला है.

ये भी पढ़ें :

* हर एथलीट देश का गौरव... : पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल को दी शुभकामनाएं
* बराक और मिशेल ओबामा ने US राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को दिया समर्थन
* चीन हिंद महासागर में घुसपैठ कर रहा है: अमेरिकी सांसद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर
Topics mentioned in this article